नई दिल्ली। बनारसी लंगड़ा आम अगले सप्ताह दुबई के बाजारों में भेजे जाने की तैयारी है। बनारस के बाग में मांग के अनुरूप आम न पर्याप्त न होने की वजह से अब मिर्जापुर और चंदौली से लंगड़ा आम दुबई भेजा जाएगी।
निर्यातक किसान जीआई क्षेत्र के जिलों से लंगड़ा आम भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। बीते तीन साल में दो बार लंगड़ा आम का निर्यात कर चुके शार्दुल विक्रम का कहना है कि इस बार मौसम की मार के कारण बाग में लंगड़ा आम की फसल कम हुई। ऐसे में मांग की पूर्ति करने के लिए लंगड़ा आम पर्याप्त नहीं है। लेकिन निर्यात के लिए जीआई क्षेत्र के जिलों से आम भेजने की तैयारी है।
इसमें मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र जिलों के किसानों से संपर्क किया जा रहा है। शार्दुल के 500 से अधिक आम के पेड़ का बगीचा आराजीलाइन में भिखारीपुर में है।
आयातक कंपनी फेयर ने चार से पांच टन जीआई लंगड़ा के साथ 500 किलो आदमचीनी चावल की मांग की है। चावल के निर्यातक किसान छोटेलाल कुशवाहा ने बताया 20 किलो के पैक में चावल की पैकिंग हो गई है। इसे अगले सप्ताह दुबई भेजा जाएगा।