110 Road Works Approved in Udhampur: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में 110 सड़क कार्यों को स्वीकृति दी है। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का आभार व्यक्त किया।
शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद 110 Road Works Approved in Udhampur
Jitendra Singh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chouhan का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरे संसदीय क्षेत्र में 1955.65 करोड़ रुपए की लागत से 110 सड़क कार्यों को स्वीकृत किया। इससे 178 से अधिक बस्तियों को सड़क संपर्क और यात्रा में आसानी होगी। उन्होंने भविष्य में और कार्य करने का आश्वासन दिया।”
Related Posts
विशेष प्राथमिकता दी गई 110 Road Works Approved in Udhampur
केंद्रीय राज्यमंत्री Jitendra Singh ने आगे कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से उधमपुर जिले को विशेष प्राथमिकता दी गई है, जो पहले की सरकारों की ओर से दशकों तक उपेक्षित रहा। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं के मामले में उधमपुर जिला लगातार देश के शीर्ष तीन जिलों में शामिल रहा है। जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री Shivraj Singh Chouhan का पत्र भी शेयर किया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 110 Road Works Approved in Udhampur
इस पत्र में Shivraj Singh Chouhan ने लिखा, “मुझे आपको (जितेंद्र सिंह) यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 बैच-1 (2025-26) के अंतर्गत भारत सरकार ने आपके संसदीय क्षेत्र (उधमपुर) में 1955.65 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 110 सड़क कार्यों (751.44 किलोमीटर) को मंजूरी दी है, जिनसे 178 बस्तियों को सड़क संपर्क प्राप्त होगा।”
बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी 110 Road Works Approved in Udhampur
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने यह भी लिखा, “ये सड़कें न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी। इनके सफल क्रियान्वयन के लिए यह जरूरी है कि निर्माण कार्य शीघ्रता से हो और गुणवत्ता प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को इन सड़कों का लाभ लंबे समय तक मिल सके। मैं आभारी रहूंगा, अगर आप एक जनप्रतिनिधि के रूप में केंद्र शासित प्रदेश का जरूरी मार्गदर्शन करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये सड़क परियोजनाएं गुणवत्ता से समझौता किए बिना समय पर पूरी हों।”
Also read:Sarvapitri Amavasya पितरों के प्रति समर्पण का अनूठा अवसर है सर्वपितृ अमावस्या
Also read:Delhi Riots Case: उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

