प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए: हरप्रीत सिंह विर्क
असन्ध 27 जून हरीश मदान पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है। ये न केवल हमें छाया और फल -फूल देते हैं, बल्कि जीवनोपयोगी ऑक्सीजन देते हैं। हमारे आसपास जितने ज्यादा पेड़ होगें, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा । उपरोक्त विचार केन्द्रीय सहकारी बैंक जोन-5 के डायरेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क ने पंचदेव तीर्थ पाढ़ा में ग्राम पंचायत के सहयोग से पौधारोपण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। हरप्रीत सिंह विर्क ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए और साथ ही अन्य लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधा लगाने से ही पर्यावरण सुरक्षित रह सकता है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विर्क ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन मूनक ब्लॉक प्रधान प्रतिनिधि दीपक पाढ़ा ,अजय कुमार,अनुज कलीरामना ,सुरजीत , संजय दूहन, सुनील कुमार, राजेश कुमार, छोटूराम, महा सिंह,ज्योगदयान सहित अन्य मौजूद रहे।
Read Also: बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर कार्यक्रम में लोगों को किया जागरुक Beat Plastic Pollution Theme
Read Also: गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी मिलने की खुशी में बांटी मिठाई Metro Line in Gurugram
Read Also: कृषिमंत्री जेपी दलाल की लोहारू हल्कावासियों को सौगात, सालासर व खाटू श्याम दर्शन के लिए प्रतिदिन जाएंगी बसें salasar and khatu shyam darshan
Read Also:हरियाणा के बजट में सड़क मार्ग को मजबूत बनाने की घोषणाएं ऐतिहासिक: सुधीर सिंगला Announcements to strengthen roadways in Haryana’s budget