मुंबई: Amrapali Dubey भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपने प्रशंसकों के लिए खुशखबरी लेकर आई हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साईकिल वाली दीदी’ जल्द ही टेलीविजन पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। अभिनेत्री ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी।
पोस्ट किया फिल्म का पोस्टर Amrapali Dubey
Related Posts
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
- ‘ये समां समां है प्यार का’ के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि: Actress Nanda was Remembered
View this post on Instagram
Amrapali Dubey आम्रपाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “12 सितंबर को शुक्रवार सुबह 8 बजे साईकिल वाली दीदी का ट्रेलर रिलीज होगा।” इससे पहले मेकर्स ने इसका पहला पोस्टर साझा किया था।
पर्पल कलर की साड़ी, फुल स्लीव्स ब्लाउज Amrapali Dubey
Amrapali Dubey अभिनेत्री ने फिल्म का पहला पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें वह पर्पल कलर की साड़ी, फुल स्लीव्स ब्लाउज, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए हैं, जिसमें वह पूरी तरह से सुहागिन लग रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस किसी स्कूल के बाहर साइकिल चलाती दिख रही हैं, और साइकिल के बास्केट में स्कूल बैग भी रखा है। अभिनेत्री पोस्ट को कैप्शन दिया था, “बहुत जल्द आप सब के बीच आ रही है, ‘साईकिल वाली दीदी’।”
संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने प्रोड्यूस किया Amrapali Dubey
Amrapali Dubey इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी फिल्म को संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इससे पहले भी आम्रपाली शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर कई फिल्में बना चुकी हैं। उन्होंने ‘विद्या’, ‘कलेक्टर साहिबा’, ‘मिशन मैट्रिक’, ‘शिक्षा और प्रेम’, ‘अनपढ़ पतोहिया’, ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’, और ‘कलेक्टर बहू’ जैसी कई फिल्में की हैं।
लोकप्रियता केवल फिल्मों और म्यूजिक वीडियो तक सीमित Amrapali Dubey
Amrapali Dubey अभिनेत्री की लोकप्रियता केवल फिल्मों और म्यूजिक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली दुबे ने साल 2008 में टीवी सीरियल ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली थी। फिर वह ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और 3’, ‘बॉर्डर’, ‘निरहुआ चलल लंदन’, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Amrapali Dubey उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही ‘स्वर्ग से प्यारा घर हमारा’ और ‘मातृ देवो भव:’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह ‘सास कमाल बहू धमाल’ और वेब सीरीज ‘पूर्वांचल’ में भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।
Also Read:Dhankhar 50 Days of Silence: हैरान करती है धनखड़ की 50 दिन की खामोशी: कांग्रेस
Follow us : Facebook
Related Posts
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
- ‘ये समां समां है प्यार का’ के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि: Actress Nanda was Remembered

