Jafar Express Train Blast पाकिस्तानः जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, 4 बोगियाँ पटरी से उतरी, 7 यात्री घायल

Jafar Express Train Blast

इस्लामाबाद: Jafar Express Train Blast पाकिस्तान में सिंध के शिकारपुर जिले में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट में जाफर एक्सप्रेस की चार बोगियाँ पटरी से उतर गईं जिससे कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को संयुक्त सैन्य अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार पत्र डॉन ने शिकारपुर के उपायुक्त शकील अब्रो के हवाले से बताया है कि आज सुबह करीब सवा 8 बजे रेल पटरी पर उस समय विस्फोट हुआ जब जाफर एक्सप्रेस सुल्तान कोट रेलवे स्टेशन से एक किमी की दूरी पर वहां से गुजर रही थी। विस्फोट में ट्रेन की चार बोगियाँ पटरी से उतर गईं, जिसमें 7 लोग घायल हुए। घायलों में से 4 को संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जबकि शेष 3 घायलों को शिकारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि जाफर एक्सप्रेस जैकोबाबाद होते हुए क्वेटा जा रही थी।

संभागीय परिवहन अधिकारी (डीटीओ) मोहसिन अली सियाल ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बाें के यात्रियों को पास के स्टेशनों पर ले जाया गया गया और पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया।

उधर, शिकारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शाहज़ेब चाचर ने बताया कि ट्रेन अन्य डिब्बाें के साथ जैकोबाबाद के लिए रवाना हाे गई। विस्फोट में जैकोबाबाद होकर क्वेटा आने-जाने वाली ट्रेनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सिंगल ट्रैक को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जैकोबाबाद और शिकारपुर में पुलिस घटना के लिए ज़िम्मेदार अपराधियों की तलाशी में जुट गई है।

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना की निंदा करते हुए सिंध पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। शाह ने लरकाना आयुक्त को घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

Read Also: Dengue Symptoms दिल्ली में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप: बाढ़ के बाद बढ़े मामले, चिकित्सकों ने बताए असामान्य लक्षण

Read Also: Greetings on Maharishi Valmiki Jayanti: अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई

Read Also: Entering 25th Year of Leadership: पीएम मोदी ने याद किया गुजरात के सीएम से लेकर देश के पीएम बनने तक का सफर

Read Also: Entering 25th Year of Leadership: पीएम मोदी ने याद किया गुजरात के सीएम से लेकर देश के पीएम बनने तक का सफर

Read Also: Maharashtra : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा

Read Also: US SEAL Shot Bin Laden Head: इतिहास कभी नहीं भूलेगा कि अमेरिकी सील ने ही लादेन के सिर में गोली मारी थी : ट्रंप

Read Also: Children shot in Texas: टेक्सास में मां ने अपने ही चार बच्चों पर गोलियां चलाईं, दो की मौत

Read Also: History Created on Waves of Sea: भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया

Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp