Varun Dhawan said Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘बार्डर 2’ के लिए काफी कड़ी मेहनत की : वरूण धवन

Varun Dhawan said Diljit Dosanjh

मुंबई: Varun Dhawan said Diljit Dosanjh बॉलीवुड स्टार वरूण धवन का कहना है कि फिल्म ‘बार्डर 2’ के लिये दिलजीत दोसांझ ने काफी कड़ी मेहनत की है। वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 के को-स्टार दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की। दोनों कलाकार बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म बॉर्डर 2 में साथ नज़र आएंगे। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका दमदार टीज़र लॉन्च किया, जिसमें देशभक्ति से भरी कहानी की झलक देखने को मिली। टीज़र लॉन्च इवेंट में वरुण धवन मौजूद थे, जबकि दिलजीत दोसांझ इसमें शामिल नहीं हो सके। इसके बावजूद वरुण ने मंच से दिलजीत की मेहनत की सराहना की। वरुण ने कहा, “दिलजीत ने फिल्म ‘बार्डर 2’ के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। वह इस फिल्म में पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं। मैं उनकी तरफ से भी सभी का धन्यवाद करता हूं।” बॉर्डर 2 के टीज़र में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए नज़र आते हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp