मुंबई: Divya Dutta Viral Video हाल ही में बालीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने एक खास वीडियो पोस्ट किया। दिव्या ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें दोनों भाई-बहन बेहद सहज और आत्मीय अंदाज में नजर आते हैं। इस वीडियो में वह अपने भाई राहुल के साथ बैठकर हिंदी सिनेमा का मशहूर गीत ‘दिल तड़प तड़प के’ गुनगुनाती नजर आ रही हैं। गाना गाते हुए उनके चेहरे पर अपनापन और सुकून साफ झलक रहा है। वीडियो के साथ दिव्या ने भावुक लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज में कैप्शन लिखा कि भाई राहुल के साथ बैठकर गाने के जरिए दिनभर की थकान उतारना उन्हें बहुत सुकून देता है। उन्होंने यह भी लिखा कि उनका भाई इशारों-इशारों में सुर पकड़ने में हमेशा मदद करता है।
Divya Dutta Viral Video कैप्शन के अंत में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखकर उन्होंने भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को और खास बना दिया। साथ ही, मजाकिया लहजे में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी गायिकी को जज न किया जाए। दिव्या दत्ता का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त भी कमेंट सेक्शन में इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे दिल को छू लेने वाला पल बताया, तो कुछ ने भाई-बहन के रिश्ते की गर्माहट की सराहना की। यह वीडियो न सिर्फ एक पारिवारिक पल को दर्शाता है, बल्कि पुराने दौर के संगीत के प्रति दिव्या के प्रेम को भी उजागर करता है। जिस गीत को दिव्या और उनके भाई ने गुनगुनाया, वह हिंदी सिनेमा का सदाबहार गीत ‘दिल तड़प तड़प के’ है।
Related Posts
- Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो
- Swati Mishra Wedding: भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा ने किससे की शादी? पति के लिए क्या लिखा भावुक पोस्ट
- Karan Johar Homebound ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर खुशी से झूमी ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट
Divya Dutta Viral Video यह गीत साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म ‘मधुमती’ का है। इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और महान गायक मुकेश कुमार ने अपनी आवाज दी थी, जबकि इसका संगीत दिग्गज संगीतकार सलिल चौधरी ने तैयार किया था। फिल्म में इस गीत को दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला पर फिल्माया गया था, जिनकी जोड़ी ने पर्दे पर रोमांस को एक अलग ऊंचाई दी थी। फिल्म ‘मधुमती’ का निर्देशन और निर्माण बिमल रॉय ने किया था और यह अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है।
Divya Dutta Viral Video दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला, प्राण और जॉनी वॉकर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले थे, जिनमें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान भी शामिल है। पुनर्जन्म की थीम पर आधारित यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। ऐसे में दिव्या दत्ता का इस गीत को गुनगुनाना मानो पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा कर गया। बता दें कि अभिनेत्री दिव्या दत्ता सोशल मीडिया पर अपनी सादगी, भावनात्मक जुड़ाव और जिंदगी के खूबसूरत पलों को साझा करने के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ ऐसे लम्हे शेयर करती हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं।
Related Posts
- Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो
- Swati Mishra Wedding: भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा ने किससे की शादी? पति के लिए क्या लिखा भावुक पोस्ट
- Karan Johar Homebound ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर खुशी से झूमी ‘होमबाउंड’ की स्टारकास्ट
