बेंगलुरु: Cricket matches not allowed पुलिस ने 24 दिसंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस कमिश्नर सीमंथ कुमार सिंह ने मंगलवार को साफ किया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने बिना दर्शकों के मैच कराने की अनुमति मांगी थी।
राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने एक समिति का गठन किया Cricket matches not allowed

इसके बाद राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने एक समिति का गठन किया था, जिसने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस समिति में ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के कमिश्नर, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, फायर, स्वास्थ्य विभाग और बेसकॉम के अधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि जून में आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से यहां मैचों पर रोक लगी हुई है।
Related Posts
also reads:Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो
also reads: MC Sudhakar on BJP and MNREGA क्या भाजपा का आज़ादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था
also reads: Hardoi Mining Officer Attack हरदोई में जिला खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Related Posts

