जींद: AI Anganwadi Pandu Pindara गांव पांडू पिंडारा में बुधवार को हरियाणा की पहली एआई आधारित आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया। यह आंगनवाड़ी तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह राज्य में इस तरह का पहला केंद्र है, जहां आधुनिक तकनीक की मदद से बच्चों के सीखने और सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एडीसी विवेक आर्य ने आंगवाड़ी का शुभारंभ करते हुए बच्चों व आंगनवाड़ी वर्करों से बातचीत की और आंगनवाड़ी का जायजा भी लिया।
AI Anganwadi Pandu Pindara आंगनवाड़ी में वीआर सेट उपलब्ध करवाए गए
एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि आंगनवाड़ी में वीआर सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सेट बच्चों के संज्ञानात्मक (कॉग्निटिव) विकास में बहुत सहायक होंगे। इन डिवाइस का सही उपयोग बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा। इससे आंगनवाड़ी के बच्चों का विकास प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से भी बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन डिवाइस के माध्यम से बच्चों को हर भाषा में सिखाया जा सकता है। खेल-खेल में बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एआई तकनीक के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई की प्रगति और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा। इससे बच्चों की जरूरतों को समय पर समझा जा सकेगा और जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे।
Related Posts
- Paush Amavasya Significance पौष अमावस्या आज क्यों है विशेष? पिंडारा तीर्थ में श्रद्धालु करेंगे पिंडदान और पितृ तर्पण
- MDU Attack Case स्कार्पियो कार सवार युवक कुछ अन्य युवको पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे
- Ransom from shopkeeper Naresh Jain डर का माहौल बना अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहता था अनूप
AI Anganwadi Pandu Pindara एआई आधारित आंगनवाड़ी तकनीक और सामाजिक कल्याण का है अच्छा उदाहरण: एडीसी
एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि इस नई व्यवस्था से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का काम भी आसान होगा। बच्चों का रिकार्ड रखना, सामान की जानकारी, रोजाना की रिपोर्ट और बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा अब डिजिटल तरीके से आसानी से संभाला जा सकेगा। इससे कागजी काम कम होगा और कार्यकर्ता बच्चों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि एआई आधारित यह आंगनवाड़ी तकनीक और सामाजिक कल्याण का अच्छा उदाहरण है। जो बच्चों की शुरुआती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगी। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री, सीडीपीओ सुमन, पंचायती राज विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, प्लानिंग ऑफिसर मुकेश, मनरेगा पीओ राकेश, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर और छात्र मौजूद रहे।
Related Posts
- Paush Amavasya Significance पौष अमावस्या आज क्यों है विशेष? पिंडारा तीर्थ में श्रद्धालु करेंगे पिंडदान और पितृ तर्पण
- MDU Attack Case स्कार्पियो कार सवार युवक कुछ अन्य युवको पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे
- Ransom from shopkeeper Naresh Jain डर का माहौल बना अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहता था अनूप
