AI impact media industry मीडिया, मनोरंजन उद्योग पर एआई का व्यापक प्रभाव होगा, अपनाने की जरूरत AI Impact Indian Media Entertainment Sec Sanjay Jaju

प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री, अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री, ग्लोबल स्टार प्रियंका, प्रियंका चोपड़ा फिल्में, देसी गर्ल प्रियंका, बॉलीवुड हॉलीवुड एक्टर, प्रियंका चोपड़ा जीवन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा करियर, प्रियंका चोपड़ा खबरें, Priyanka Chopra, Bollywood Actress, International Actress, Global Star Priyanka, Priyanka Chopra Movies, Desi Girl, Bollywood Hollywood Actor, Priyanka Chopra Career, Priyanka Chopra News, Indian Actress Priyanka, AI impact media industry

मुंबई:  AI impact media industry सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने सोमवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) का देश के मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र पर बेहद गहरा असर होने वाला है, लिहाजा उद्योग को यह प्रौद्योगिकी अपनाकर इसके पूरे लाभ उठाने चाहिए।

जाजू ने यह बात उद्योग मंडल सीआईआई के ‘बिग पिक्चर समिट 2025’ के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रसारण परियोजना के लिए कई अध्ययन जारी हैं और इनमें हितधारकों के साथ परामर्श भी शामिल है।

सचिव ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एआई का इस खंड पर बहुत गहरा असर होने वाला है। इसमें कई सकारात्मक बातें होंगी लेकिन कुछ नकारात्मक पहलू भी नजर आएंगे। इसलिए यह समझने के लिए कुछ नियंत्रण भी होने चाहिए ताकि हम अपनी सीमा को पार न करें।’’ उन्होंने कहा कि एआई से तमाम नौकरियां और उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी।

जाजू ने कहा, ‘‘यदि कोई काम एआई के इस्तेमाल से तय समय के दसवें हिस्से और लागत के सौंवें हिस्से में पूरा किया जा सके, तो यकीनन ही यह उत्पादकता को काफी बढ़ाएगा।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हालांकि कुछ क्षेत्रों में इससे नुकसान और कुछ में लाभ होगा, लिहाजा एक संतुलित एवं समन्वित विकास सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

इसके पहले सूचना एवं प्रसारण सचिव ने सीआईआई की तरफ से भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग पर तैयार एक श्वेतपत्र को जारी किया। इस श्वेतपत्र के मुताबिक, भारत का मीडिया-मनोरंजन उद्योग सालाना सात प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि देश में रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ी अर्थव्यवस्था अब एक करोड़ से अधिक लोगों के लिए रोजगार का जरिया बन चुकी है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब तीन लाख करोड़ रुपये का योगदान देती है।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp