Animal lover पशु प्रेमी महिला को धमकी दी

A Brown Swiss cow in a vibrant green pasture under a bright sky.

गाजियाबाद: Animal lover कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला को धमकी देने और सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने शिकायत बताया कि वह पशु प्रेमी और समाजसेविका हैं। वह पशुओं को लेकर होने वाले प्रोटेस्ट में हिस्सा लेती है।

Animal lover  भारद्वाज ने उनको लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट की और जान से मारने की भी धमकी

ऐसे में सत्या भारद्वाज ने उनको लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट की और जान से मारने की भी धमकी दी। आरोप है कि इतना ही नहीं जब वह आरडीसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई तो आरोपी के परिचितों ने उनका पीछा किया और रास्ते में रोककर धमकी भी दी।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp