Advertisement
असन्ध,हरीश मदान।(Assandh News) भाजपा के पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने पक्का खेड़ा से शेखपूरा तक सड़क का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने लड्डू बांटे । पक्का खेड़ा से शेखूपूरा व करनाल रोड से कतलाहेडी अपरोच रोड तक 1 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा । बख्शीश सिंह विर्क का सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार व ग्रामीणों ने फुल मालाए पहनाकर स्वागत किया। बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 17 करोड़ की लागत से 10 सड़कों का निर्माण किया जाएगा ।
पूर्व विधायक ने पक्का खेड़ा से शेखूपुरा तक सड़क का नारियल फोड़कर किया उद्घाटन Assandh News
इसके लिए जल्द ही टेंडर लगाकर काम शुरू कर दिया जाएगा । पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश व प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास के साथ-साथ उनके हितों का पूरा ख्याल रखती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास की दृष्टि से लगातार आगे बढ़ रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास कर रहे है। इस अवसर पर नाथूराम, रामपाल, दीपचंद पाल , विकास पाल , शमशेर पाल , लवप्रीत, मनिंदर सिंह,बाबा धर्मपाल, डॉ रणधीर,जगरुप , अवतार सिंह, संदीप कुमार, बिल्लू, देशराज,राजीव सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क का स्वागत करते ग्रामीण
Advertisement