हरिद्वार: Badshahpur Co-operative Society बादशाहपुर सहकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और उमंग के बीच सम्पन्न हुआ।
सचिव विपिन कुमार चौहान ने नवनिर्वाचित सभापति ज्योति चौहान Badshahpur Co-operative Society
सचिव विपिन कुमार चौहान ने नवनिर्वाचित सभापति ज्योति चौहान, उपसभापति सविता व सभी निदेशकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह की कमान पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधु राम चौहान ने संभाली, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Related Posts
मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा Badshahpur Co-operative Society

मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। किसानों के हित में गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से अधिक घोषित कर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है। इस दौरान किसानों ने बिजली बिलों पर लग रहे सरचार्ज को माफ करने की मांग उठाई। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात कर चुका हूं, और शीघ्र ही किसानों को राहत की घोषणा होगी।
नवनिर्वाचित सभापति ज्योति चौहान ने कहा Badshahpur Co-operative Society
नवनिर्वाचित सभापति ज्योति चौहान ने कहा कि किसानों ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। सहकारी समिति में किसी किसान को किसी भी कार्य में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साधु राम चौहान ने कहा Badshahpur Co-operative Society
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साधु राम चौहान ने कहा कि नई टीम से किसानों को बहुत अपेक्षाएँ हैं। पारदर्शिता, जवाबदेही और सेवा भाव से समिति को मजबूत करना समय की जरूरत है। समारोह में बिलकेश, समीना, अमरदीप, इंद्रेश, संदीप, ऋषिपाल, भजन सिंह, राहुल, नामित डायरेक्टर सतीश चौहान के साथ विजय चौहान, राजेश चौहान, यशपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान, सवजपाल, अशोक चौहान, पूर्व प्रधान नवीन, उप प्रधान अर्जुन, मास्टर कृष्णपाल, आदेश चौहान, सुशील चौहान, पुष्पराज सैनी, सुशील पंवार, साजिद अली, संजय सिंह, सतीश कुमार, नरेश भगत, जोगिंदर चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल, सुभाष, मलखान सिंह आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
