बलरामपुर, Balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित वार्ड क्रमांक चार निवासी हार्दिक रवि (12 वर्ष) का शव बीते रात फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रामानुजगंज पुलिस आज मंगलवार काे बताया कि बीते सोमवार की रात करीब 7 बजे रामानुजगंज वार्ड क्रमांक चार निवासी भारत जशवंत रवि के 12 वर्षीय पुत्र हार्दिक रवि का शव घर के ही कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक हार्दिक रवि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र था। बताया जा रहा है कि, हार्दिक पढ़ाई में अच्छा था। मृतक के पिता भारत जशवंत रवि रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल के कर्मचारी है। घटना के समय भी वे अस्पताल में ही थे। सूचना मिलने पर तत्काल घर पहुंचे और बेटे का शव फांसी के फंदे लटका हुआ मिला।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
आनन-फानन में जशवंत रवि बेटे को फांसी के फंदे से उतार सौ बिस्तर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने हार्दिक रवि को मृत घोषित कर दिया। इधर, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आज मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई। इस केस पर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बीएमओ महेश प्रसाद गुप्ता ने आज मंगलवार को बताया कि, 12 वर्षीय बच्चे का मामला आया था। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

