Swati Mishra Wedding: भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा ने किससे की शादी? पति के लिए क्या लिखा भावुक पोस्ट

Swati Mishra Wedding, स्वाति मिश्रा शादी, भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा, मोहित म्यूजिक प्रोड्यूसर, स्वाति मिश्रा पति, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी सिंगर, स्वाति मिश्रा इंस्टाग्राम पोस्ट, भोजपुरी भक्ति गीत, छठ के त्योहार गीत, swati mishra wedding, bhojpuri singer marriage, swati mishra husband, ram aayenge song

मुंबई Swati Mishra Wedding भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा पिछले महीने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और म्यूजिक प्रोड्यूसर मोहित मुसिक से शादी की। ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गाने से फेमस हुई स्वाति ने हल्दी से लेकर वेडिंग फोटोज तक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कीं। स्वाति मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा कि प्यार और शादी दो अलग चीजें हैं, और जिनकी शादी उनके प्यार से हो जाए, वे बेहद भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में यह प्यार तब आया जब उन्हें सबसे ज्यादा इसकी जरूरत थी।

swati mishra wedding स्वाति ने आगे बताया कि कैसे मोहित उनके उग्र और शैतानी स्वभाव के बीच शांति और संतुलन लाते हैं। “मैं बड़े सपने देखती थी, उसने उन्हें सच कर दिखाया। मैंने नींव रखी, उसने महल बना दिया। उसने मुझे मेरे माता-पिता जितना प्यार दिया है,” उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा। स्वाति और मोहित एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। मोहित ने स्वाति के कई हिट गानों के म्यूजिक तैयार किए हैं, जिनमें ‘प्यार की जीत,’ ‘राम आएंगे,’ ‘छठ के त्योहार,’ ‘लव के घूंट,’ ‘धीरे-धीरे,’ ‘हरि में खोया,’ और ‘काला जादू’ शामिल हैं।

swati mishra wedding  दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने नए गानों को दर्शकों तक पहुँचाने का काम भी साथ में किया है। स्वाति मिश्रा की आवाज में छठ के भक्ति-भाव से भरे गीत दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनका हालिया गाना ‘छठ के त्योहार’ विशेष रूप से पसंद किया गया, जिसमें एक परिवार के दुख और माता-पिता के वृद्धाश्रम में रहने की पीड़ा को बखूबी दर्शाया गया। शादी के बाद स्वाति मिश्रा ने अपने पति मोहित के लिए प्रेम और सम्मान के भावों को सार्वजनिक रूप से साझा कर फैंस का दिल जीत लिया है।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp