धमतरी: Congress councilors’ indefinite strike नगर पालिका कुरुद अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कथित मनमानी के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार से नगर पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना की शुरुआत बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रगान गाकर की गई।
नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि युवाओं Congress councilors’ indefinite strike
धरना स्थल पर उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि अब शहर की दिशा और भविष्य जनता स्वयं तय करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। नेता प्रतिपक्ष डुमेश साहू ने आरोप लगाया कि नगर के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। पार्षद मनीष साहू ने कहा कि परिषद की सहमति के बिना कार्यालय को केनाल रोड में स्थानांतरित करना जनहित के विपरीत है।
Related Posts
पार्षद राखी चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित करते हुए Congress councilors’ indefinite strike

पार्षद राखी चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित करते हुए परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। धरना के पहले और दूसरे दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू, मंजू साहू, उत्तम साहू, राखी चंद्राकर, उर्वशी चंद्राकर, अर्जुन ध्रुव, शारदा देवी साहू (पूर्व जनपद अध्यक्ष), प्रमोद साहू (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, पूर्व पार्षद चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, राघवेंद्र सोनी, महिम शुक्ला, तुकेश साहू, त्रिलोचन साहू, श्रवण नेताम, गणेश साहू, तेमन साहू, मदन लाल, धनुष साहू सहित अनेक लोगों ने समर्थन दिया।
इधर नगर पालिका परिषद कुरुद की अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने आरोपों को निराधार Congress councilors’ indefinite strike
इधर नगर पालिका परिषद कुरुद की अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि परिषद के सभी निर्णय विपक्ष और परिषद के सदस्यों की सहमति पर आधारित होते हैं। सभी प्रस्तावों की प्रतियां संबंधित पार्षदों को दी जाती हैं और निर्णय तत्काल नगर पालिका के इंटरनेट मीडिया समूहों तथा अगले दिन दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिन मुद्दों पर आरोप लगा रहा है, वे लगभग नौ माह पुराने निर्णय हैं। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर मिल बैठकर जनहित में समाधान निकाला जा सकता है।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Related Posts
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
