जींद। Controversial statement of Safidon MLA ब्राह्मण समाज से जुड़ी खापों, तपों और सभा के प्रतिनिधियों ने सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के ब्यान के बाद उपजे विवाद में बुधवार को जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में पंचायत कर बड़ा निर्णय लिया है। रामराये संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्रधान रिषिकांत शर्मा की अध्यक्षता में करीब पांच घंटे चली इस पंचायत में निणर््ाय लिया गया कि ब्राह्मण और जाट समाज सदियों से एक दूसरे के पूरक है। इनका जो जुड़ाव है वह चंद लोगों की क्रिया-प्रतिक्रियाओं से नहीं टूटेगा। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे श्रषिकांत शर्मा ने कहा कि पंचायत में पहुंची तमाम खापों, तपों, सभाओं और समितियों से जुड़े प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा करने के बाद एक 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
वक्ताओं ने जाट और ब्राह्मण समाज को बताया एक दूसरे के पूरक Controversial statement of Safidon MLA
इस कमेटी ने निर्णय लिया कि ब्राह्मण समाज जातीय जहर को रोकने के लिए हर संभव कार्य करेगा। यदि ब्राह्मण समाज का कोई व्यक्ति भाईचारा खराब करने के लिए अमर्यादित शब्द बोलता है तो उसकों दंडित किया जाएगा। समाज में भाईचारा किसी भी सूरत में नहीं बिगडऩे देगें। 36 बिरादरी के बीच जो मेलजोल चलता रहा है वह बरकरार रहे, इसके लिए सामाजिक लोग हमेशा आगे आते रहेगें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जाट समाज के जो लोग खापो, तपो और सभाओं के प्रतिनिधि है वे भी उन लोगों पर अकुंश लगाये जो क्रिया-प्रतिक्रिया से भाईचारे पर आंच पहुंचाने का काम कर रहे है। रिषिकांत शर्मा ने कहा कि चंद ही लोग ऐसे होते है जो भाईचारा खराब करने का प्रयास करते है। किंतु समाज में समरसता बनाये रखने के लिए प्रबुद्व लोगों की बड़ी भीड़ है जो कभी भी भाईचारे को खराब नहीं होने देगी। इस पंचायत में मंच संचालन कर रहे राजेश गौत्तम को कमेटी के सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
Related Posts
- Paush Amavasya Significance पौष अमावस्या आज क्यों है विशेष? पिंडारा तीर्थ में श्रद्धालु करेंगे पिंडदान और पितृ तर्पण
- MDU Attack Case स्कार्पियो कार सवार युवक कुछ अन्य युवको पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे
- Ransom from shopkeeper Naresh Jain डर का माहौल बना अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहता था अनूप
Controversial statement of Safidon MLA पंचायत में मुख्य तौर पहुंचे थुआ तपा के प्रधान सोमदत्त शर्मा, रिषिकांत शर्मा, ब्राह्मण सभा जींद के पूर्व प्रधान एवं कंडेला खाप के उपप्रधान रघुबीर भारद्वाज, सियाराम शास्त्री, राजेश गौत्तम, रामफूल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम दीक्षित, जुलाना सभा प्रधान देवेंद्र शर्मा, उचाना सभा प्रधान रघवीर शर्मा, पिल्लूखेड़ा सभा प्रधान सोनू शर्मा, नरवाना सभा प्रधान संदीप शर्मा, सतरोल खाप से राम अवतार, नारनोंद सभा प्रधान सुभाष शर्मा, तेलूराम शर्मा, नीरज वत्स ब्राह्मण संसद,रामफल किनाना, रामभगत शास्त्री, बलवान दीक्षित, सुभाष धड़ोली, भगवत दयाल ने अपने विचार रखे। सफीदों विधायक रामकुमार गौत्तम को लेकर ज्यादातर वक्ताओं ने कहा कि उनका ब्यान राजनीतिक था। इसमें समाज को कतई नहीं घसीटना चाहिए। इसके बावजूद भी विधायक रामकुमार गौत्तम ने एक नहीं दो-दो बार अपने ब्यान को लेकर खेद प्रकट किया है। इसके बाद इस मामले में फू ल स्टाप लग जाना चाहिए था। किंतु राजनीतिक से प्रेरित जो चंद लोग खुद को चर्चित करने के लिए क्रिया प्रतिक्रियायें कर रहे है वह समाज के लिए घात्तक है। वह भले ही ब्राह्मण हो या जाट समाज का व्यक्ति ऐसे लोगों को रोकने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। हरीराम दीक्षित ने कहा जाट और ब्राह्मण समाज का भाइचारा सदैव बरकरार रहेगा। ये हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख के भागीदार रहे है और आगे भी रहेगें। रघुबीर भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण और जाट समाज एक दूसरे के पूरक है। गांव हो या शहर हमेशा ही मिलकर चले है। इसलिए इधर-उधर से आ रही आंच सदियों से चले आ रहे भाईचारे को झुलसा नहीं सकती।
पंचायत में यूटयूबर भी रहे निशाने पर Controversial statement of Safidon MLA
इस पंचायत में वक्ताओं ने जातीय जहर उगलने वाले और उसे प्रसारित करने वाले यूटयूबरों पर कार्रवाई के लिए बार-बार आवाज उठाई। सतरोल खाप के रामअवतार और मुआना से पहुंचे जिला पार्षद विजय शर्मा ने कहा कि जो यूटयूबर बिना सोचे समझे जातीय विष बढ़ाने वाले वीडियों प्रसारित करते है, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। रामअवतार शर्मा ने कहा कि जातीय जहर घोलने वाला भले ही कोई नेता हो या फिर कोई यूटयूबर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी कदम उठाना चाहिए। कानूनी और सामाजिक स्तर पर कार्रवाई कराने के लिए हर समाज को आगे आना चाहिए।
Related Posts
- Paush Amavasya Significance पौष अमावस्या आज क्यों है विशेष? पिंडारा तीर्थ में श्रद्धालु करेंगे पिंडदान और पितृ तर्पण
- MDU Attack Case स्कार्पियो कार सवार युवक कुछ अन्य युवको पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे
- Ransom from shopkeeper Naresh Jain डर का माहौल बना अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहता था अनूप
