Delhi Free Coaching 2200 Students 2200 छात्रों को बड़े इंस्टीट्यूट से निशुल्क कोचिंग दिलवा रही सरकार

नई दिल्ली: Delhi Free Coaching 2200 Students  दिल्ली सरकार द्वारा 2200 छात्रों को जेईई, नीट, सीएलएटी, सीए एवं सीयूईटी की निशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोदन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत लगभग 21 करोड़ रुपये बच्चों की कोचिंग पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार छात्रों की आकांक्षाओं को सशक्त बनाने, उनकी भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा राजधानी में भविष्य के अनुरूप स्कूलों को बनाने की दिशा में काम कर रही है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि महमाना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन की नवीनतम प्रगति को शिक्षा निदेशालय द्वारा साझा किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के मेधावी छात्रों को निःशुल्क प्रोफेशनल कोचिंग देने के लिए शुरू की गई यह प्रमुख पहल युवाओं के लिए शैक्षणिक और करियर के नए अवसर खोलने जा रही है। जेईई, नीट, सीएलएटी और सीए फाउंडेशन कोर्स में कुल सीटों में से 50 सीटें विशेष रूप से बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। सीयूईटी-यूजी में कुल 1,000 सीटों में से 150 सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं।

आशीष सूद ने बताया कि प्रशिक्षित संस्थान जैसे आकाश इंस्टीट्यूट, नारायणा अकेडमी, केडी कैंपस, रविन्द्र इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षण, लाइव सत्र, अध्ययन सामग्री और परीक्षा की तैयारी में सहयोग प्रदान किया जाएगा। ये कक्षाएं स्कूल समय के बाद और सप्ताहांत में आयोजित होंगी। मंत्री ने कहा कि यह विद्यार्थी केवल परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह अपने जीवन को बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 30 अक्टूबर को आयोजित सीईटी-2025 की परीक्षा में लगभग 62,000 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से चयनित छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 से कक्षाएँ प्रारंभ हो गई हैं।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp