दिल्ली को अगले दो दिन जहरीली हवा से राहत के आसार नहीं Delhi to face toxic air for next two days

DM should take decision 

नई दिल्ली; Delhi to face toxic air for next two days  दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा की गुणवत्ता इसी के आसपास रहेगी। दिल्ली के लोग पिछले साल अक्तूबर महीने से ही खराब हवा में सांस ले रहे हैं। इस बीच एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 से नीचे आया हो।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक Delhi to face toxic air for next two days

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले बुधवार को यह सूचकंक 353 के अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर सूचकांक में दस अंकों का सुधार हुआ है। लेकिन, अभी भी यह बहुत खराब श्रेण में ही है। मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से नीचे होने पर ही उसे स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है।

गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम Delhi to face toxic air for next two days

Delhi to face toxic air for next two days
Delhi to face toxic air for next two days

गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 का स्तर 252 और पीएम 2.5 का स्तर 156 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले दो दिनों बीच ज्यादातर समय में हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम ही रहने की संभावना है। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन भी धीमा होगा। हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है।  प्रदूषण मीटरः — एक्यूआई में थोड़ा सुधार 14 जनवरी 353 15 जनवरी 343 ये इलाके सर्वाधिक प्रदूषित विवेक विहार 383 पूसा 386 ओखला फेज-2 384 नेहरू नगर 388 आरके पुरम 381

Also Read:पति की तरफ पीठ करके मत सोया करो, क्या आपने कभी सोचा है, क्यों? Sleeping Positions Married Couples

Also Read:National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की

Also Read:वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन, न्यूयॉर्क में हुए थे हादसे का शिकार: Agnivesh Passed away in New York

Also Read:वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन, न्यूयॉर्क में हुए थे हादसे का शिकार: Agnivesh Passed away in New York

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp