सुरेन्द्र दुआ,नूंह:( District Level Youth Parliament Programme) नूंह जिले के खंड नूंह जिले के खंड फिरोजपुर झिरका के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठखोरी के परिसर में आज जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने युवा संसद की कार्यवाही को विद्यालय परिसर में प्रसारित किया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य परमजीत चहल एवं जिला संसाधन यूनिट के तहत जिले के पांच खंडों में चलाया जा रहा है। विद्यालय के डॉ पवन कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान ने बच्चों को कड़ी मेहनत कराकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। यह कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र जैन एवं सभी अध्यापको की देखरेख में किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्षा के रूप मे छात्रा आरश्तून ,प्रधानमंत्री के तौर पर कोसर, कृषि मंत्री ,वित्त मंत्री ,शिक्षा मंत्री ,विदेश मंत्री ,रक्षा मंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य सांसदों की भूमिका छात्र- छात्राओं ने निभाई , इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास का परिचय देते हुए संसद की कार्यवाही को सभी के सामने प्रस्तुत किया जिससे कि ग्रामीण अंचल में क्षेत्र के विद्यार्थियों में संसद की कार्यवाही को देखकर एक अपार ही प्रसन्नता दर्ज की गई युवा संसद कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में , विनोद नापा प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, देशपाल जी प्रवक्ता राजनीति विज्ञान एवं फनेन्द्र गुप्ता प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने कार्यक्रम का अवलोकन किया वह विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर उनका मनोबल बढ़ाया।
युवा संसद कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्षा के रूप मे छात्रा आरश्तून ,प्रधानमंत्री के तौर पर कोसर, कृषि मंत्री ,वित्त मंत्री ,शिक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य सांसदों की भूमिका छात्र- छात्राओं ने निभाई वहीं डॉक्टर संजय कुमार गेटी फिरोजपुर नमक ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर प्रवक्ता देसपाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा संसद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है हमारे स्कूली विद्यार्थियों को संसद की कार्यवाही देश में चल रहे क्रियाकलापों के ऊपर हमारे क्षेत्र के सांसदों द्वारा उठाई जाने वाली मांगों पर उनके निवारण के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही है जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाना है इस अवसर पर डॉ पवन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे युवाओं में जहां एक और संसद के राजकाज की जानकारी मिलती है वहीं दूसरी तरफ बच्चों को राजनीतिक क्षेत्र में पहल करने में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का मौका भी मिलता है ।
गौरतलब है कि जिला नूंह के तावडू ,फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, नगीना एवं उनके एक विद्यालय का इस जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में चयन किया गया है आगामी 18 नवंबर तक जिले के पांचो खंड के स्कूलों में युवा संसद कार्यक्रम की कार्यवाही की जाएगी और अंत में पांचो ब्लॉकों में से अव्वल आने वाले ब्लॉक के विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का मौका दिया जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर संजय कुमार, मो नाजिम, मो साहिद, राजीव मित्तल, रामोतार, हरिओम गोयल, पदम सिंह, जितेंद्र कुमार, गीता, संयोजक जितेंद्र आदि भी मौजूद रहे।
ReadAlso:पुलिस ने 3,000 रुपये के ईनामी बदमाश को किया काबू Criminals Arrested.