सुरेन्द्र दुआ,नूंह:(District Town Planner) जिला नगर योजनाकार ने गुरूवार को जिला के फिरोजपुर झिरका के 248ए राष्ट्रीय राजमार्ग के कंट्रोल व अर्बन क्षेत्र में बगैर अनुमति के 1 अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण कार्यो को पीले पंजे की मदद से जमीनदोज कर दिया। जिला नगर योजनाकार व कार्यवाहक डयूटी मैजिस्टेऊट बिनेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में गैर कानूनी तरीके से 3 एकड़ में बनाये 3 गैरक कानूनी वाणिज्य निर्माण पीले पंजे से ढहा दिये। इस मौके पर मनोज कुमार जेई, तुमिल कुमार पटवारी एवं फिरोजपुर झिरका पुलिस भी मौजूद रहे। जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई लेकिन थाना पुलिस बल के सामने किसी की ना चली।
खासकर अपने मकान-दुकान के मकसद से इधर-उधर जुगाड कर खर्च करने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरे पडी जा रही थी लेकिन प्रशासन के कड़े इंतजाम के आगे हर कोई बेबस नजर आ रहा था। जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार ने कहा कि हरित व प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण कतई मान्य नहीं होगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील कर कहा कि वह अपनी नेक कमाई को ऐसी जगह में न फंसाये।