सुरेन्द्र दुआ, नूंह(मेवात): (Election) जिला से सटी राजस्थान की कामा,डीग, कुमेर, नगर, तिजारा,अलवर, अलवर ग्रामीण, भरतपुर, लक्ष्मणगढ, रामगढ आदि सीटों पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 25 नवंबर को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक होने जा रहे चुनाव को लेकर जिला नूंह(मेवात) में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये हुए हैं। जिला के फिरोजपुर उप मण्डल के मुंडका व पुन्हाना के सुनहेडा, तावडू के खोरी व अन्य बार्डर सीमा पर पुलिस ने निगरानी बढा दी है। कलैक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खडगटा, पुलिस कप्तान नरेन्द्र बिजारणिया ने राजस्थान में चुनाव के दृष्टिगत विशेष हिदायत भी जारी किये हैं। संबंधित उप मण्डलाधीश व उप पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं।
उधर, दूसरी तरफ जिला से सत्तारूढ भाजपा-जजपा के अलावा कांग्रेस, बसपा व अन्य दलों के अलावा सफेद झण्डा धारकों के नेता व उनके कार्यकर्ता इन दिनों राजस्थान में अपने-अपने दल के प्रत्याशियों की मदद में दिन-रात लगे हुए हैं। मेव दिग्गज मरहूम तैयब हुसैन की पुत्री पूर्व मंत्री जाहिद खान, पुन्हाना(नूंह) से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी नौक्षम चौधरी व अन्य के राजस्थान विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की वजह से नेता व कार्यकर्ता दिन-रात अपने-अपने समर्थक प्रत्याशियों की मदद में लगे हुए हैं। इसी तरह, लक्ष्मणगढ, रामगढ, डीग, कुमेर, नगर, तिजारा, अलवर, भरतपुर आदि से चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रहे विभिन्न दल के प्रत्याशियों की मदद में जिला से बडी तादाद में उनके समर्थक व रिश्तेदार लगे हुए हैं।
तिजारा विधानसभा सीट से मेव दिग्गज मरहूम तैयब हुसैन के पुत्र फजल हुसैन को कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन में लाभ पद मिलने के बाद वह भी कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान की मदद में जुट गए हैं। जबकि अलवर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी योगी बालक नाथ की मदद में भी जिला के मेव नेता व अन्य समर्थक भी उनकी जीत के लिए ऐड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं। चुनाव के लिए मात्र एक सप्ताह का समय शेष रह जाने से प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों ने भी अपना जन सम्पर्क अभियान जहां तेज कर दिय हैं वहीं, जिला पुलिस भी राजस्थान सीमाओं से सटे इलाकों में दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में अपनी डयूटियां निभा रहे हैं। जिला पुलिस कप्तान, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व पुलिस की अन्य टीमें भी समय-समय पर मौका मुआयना कर रहे हैं।