Teacher Molested Student Ghaziabad गाजियाबाद में डांस टीचर ने 17 वर्षीय छात्रा के साथ की छेड़छाड़, होटल ले जाने की कोशिश एफआईआर दर्ज

Teacher Molested Student, Ghaziabad Crime News, Dance Teacher Arrest, Student Sexual Harassment, FIR Registered, Minor Girl Abuse, Uttar Pradesh Crime,गाजियाबाद न्यूज, डांस टीचर यौन उत्पीड़न, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, लिंक रोड थाना,

गाजियाबाद: Teacher Molested Student लिंक रोड इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ उसके डांस टीचर द्वारा यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा डांस सीखने के लिए आरोपी टीचर के पास जाती थी, लेकिन उसने कई बार छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और होटल के कमरे में ले जाने की जबरदस्ती की। छात्रा के गुमसुम रहने पर मां को शक हुआ और पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा हुआ। मां ने मंगलवार को लिंक रोड थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

eacher Molested Studentपीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी गाजियाबाद के लिंक रोड स्थित एक सोसायटी में माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती है। वह एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। करीब डेढ़ महीने पहले, यानी 10 नवंबर से उसने डांस क्लास जॉइन की थी। लेकिन कुछ दिनों से वह उदास और गुमसुम रहने लगी। मां ने कई बार पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। 3-4 दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। मां ने कहा- उसे परेशान देखकर मन में डर पैदा हो गया। प्यार से समझाया तो वह रोने लगी और पूरी आपबीती सुना दी।

Teacher Molested Student पीड़िता ने मां और पुलिस को बताया कि डांस अकादमी में टीचर कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। डांस सिखाने के बहाने वह उसके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूता था। कई बार डांस के दौरान उसके कपड़े उतरवा दिए और शारीरिक छेड़छाड़ की। छात्रा ने कहा- 20 दिसंबर को जब मैं डांस सीखने गई, तो उसने जबरदस्ती की। उसने कहा कि होटल में कमरा बुक कर लिया है, वहां चलना पड़ेगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह न्यूड होकर गलत हरकतें करने लगा।

Teacher Molested Student पीड़िता ने आगे बताया कि टीचर ने कई बार ऐसी हरकतें कीं और फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डाला। मना करने पर वह धमकाता था कि “तुझे बदनाम कर दूंगा, करियर बर्बाद हो जाएगा। अगर पुलिस से शिकायत की तो तेरे मां-बाप को जान से मार दूंगा।” इन धमकियों से डरकर छात्रा चुप रही, लेकिन मां के पूछने पर सब बता दिया। मां ने शिकायत में कहा कि इस घिनौने कृत्य से उनकी बेटी बुरी तरह डरी और सहमी हुई है।एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया, “पीड़ित परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी टीचर की तलाश की जा रही है।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp