सुरेन्द्र दुआ,नूंह:( Indian junior hockey team ) प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती केवल मौका मिलने की देर है, इस बात को प्रमाणित मेवात के तावडू खण्ड के गांव जौरासी निवासी युवा इंटरनेशनल हॉकी खिलाडी चिराग धारीवाल ने साबित किया है। चिराग धारीवाल का भारतीय जूनियर हॉकी टीम में चयन होने पर अब नीदरलैंड के लिए 10 दिन के ट्रेंनिंग विद टूर्नामेंट के लिए चयनित हुआ है। चिराग का चयन होने पर जिला सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। क्षेत्रवासियों की माने तो चिराग धारीवाल मेवात का कोई पहला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होगा जो हॉकी खेल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया हो।
चिराग एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से संबंध रखते है इस खुशी के मौके पर वेद प्रकाश लांबा खेल अधिकारी मेवात ने चिराग और उसके पिता धर्मेंद्र धारीवाल,माता अनीता देवी व कोच को बधाई दी है। चिराग ने बताया कि मुझे प्रेरणा मेरे पिताजी धर्मेंद्र धारीवाल से मिली जो कि वह भी एक सपोर्ट पर्सन रहे हैं जो की नेशनल स्तर के मुक्केबाज रहे हैं, मेरा बड़ा भाई विनय धारीवाल भी हॉकी खेलते हैं जो राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। चिराग स्वर्गीय वेद राम धारीवाल के पोते हैं इस खुशी के मौके पर मुकेबाजी अंतराष्ट्रीय कोच अजय धामीवाल जौरासी ने भी उनको बधाई दी है।