Japan Attack जापान के कारखाने में सनसनीखेज हमला, चाकू और रसायन से 15 लोग घायल

mdu me scorpio hamla kaun yuvak police karwai, MDU Attack Case एमडीयू हमला मामला, स्कार्पियो सवार युवकों ने क्यों किया हमला, रोहतक पुलिस कार्रवाई, एमडीयू में जानलेवा हमला कैसे हुआ, पुलिस ने आरोपियों को कैसे पकड़ा, स्कार्पियो गाड़ी बरामद, mdu attack case, rohtak police action, scorpio car attack, who attacked in mdu, Japan Attack

तोक्यो Japan Attack मध्य जापान के एक कारखाने में शुक्रवार को चाकू से हमला किए जाने की घटना में आठ लोग घायल हो गए तथा सात अन्य लोग शरीर पर रसायन फेंके जाने से झुलस गए। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फुजिसान नान्तो अग्निशमन विभाग के अनुसार, तोक्यो के पश्चिम में शिजुओका प्रांत के मिशिमा शहर स्थित योकोहामा रबड़ कंपनी में एक व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद आठ लोगों को अस्पतालों ले जाया गया।

Japan Attack विभाग ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि चाकू हमले में घायल हुए पांच लोगों की हालत गंभीर है। शिजुओका प्रांत की पुलिस ने बताया कि कारखाने में 38 वर्षीय हमलावर को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उन्होंने अन्य कोई जानकारी नहीं दी। ‘क्योदो’ समाचार एजेंसी ने जांच से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि माना जाता है कि हमलावर कारखाने का पूर्व कर्मचारी था। जापान के प्रमुख अखबार ‘असाही’ ने जांच अधिकारियों के हवाले से बताया कि संदिग्ध के पास एक चाकू था और ऐस लग रहा था कि उसने गैस मास्क पहना हुआ है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि हमले के दौरान फेंके गए रसायन से भी सात अन्य लोग घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि हमले में इस्तेमाल किया गया रसायन ‘ब्लीच’ थी।

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp