पंजाब:Khalistan देश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक अमेरिका में अब (Punjab CM Bhagwant Maan) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बच्चों का घेराव और उन्हें परेशान करने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी खुलासा हुआ है कि खालिस्तानी समर्थक अब शर्मनाक हरकतों पर उतर आए हैं। इन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान की (Seerat Kaur) बेटी सीरत कौर को फोन पर न सिर्फ धमकी दी बल्कि गाली-गलौज भी किया है। यह खुलासा भगवंत मान की (Ex Wife Inderjeet Kaur) पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ने फेसबुक के जरिये किया है।
पटियाला के एक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीरत कौर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकाने और अपशब्द कहे जाने संबंधी पोस्ट शेयर की। भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने खुलासा किया कि अमेरिका के एक गुरुद्वारे में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। प्रस्ताव में भगवंत मान के दोनों बच्चों का घेराव करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि मान की पूर्व पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहती हैं। बता दें कि भगवंत मान अपनी पहली पत्नी से तलाक ले चुके हैं और उस विवाह से उनकी दो संतान- बेटी सीरत कौर मान और बेटा दिलशान मान हैं। पिछले साल 16 मार्च को दोनों अपने पिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत आए थे।
Read Also: सीएम फ्लाईंग, ननि व एचएसवीपी की संयुक्त टीम ने अवैध मलबा डालने पर की कार्रवाई CM Flying
Read Also: Flood Of Faith बोधराज सीकरी के आह्वान पर आस्था का उमड़ा सैलाब
Read Also:तावडू नगरपालिका चुनाव की सरगर्मियां शुरू, दावेदार हुए सक्रिय Tawdu Municipal Election