जींद Liquor Contractor Murder गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार की गोलियां मार कर हत्या करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अबतक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपित से वारदात में शामिल अन्य लोगों तथा तथ्यों की जानकारी जुटा रही है। जानकारी देते हुए सीआईए 1 के ईचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जून शाम को उसका दोस्त शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही शराब ठेके पर था।
शराब ठेकेदार की हत्या के 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस Liquor Contractor Murder
उसी दौरान कुछ युवक आए और वीरंेद्र पर फायरिंग कर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या कर दी थी। नवीन ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र की हत्या जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा के इशारे पर की गई है। गांव साहनुपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल तथा तीन अन्य ने वारदात को अंजाम दिया है।
Related Posts
सदर थाना पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश उर्फ मिढा, दीपेंद्र राठी, अजय उर्फ निलिमा, कमल उर्फ कमली, कर्मपाल समेत आठ-दस लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ जींद ने सूचना के आधार पर जुलाना निवासी शंकर उर्फ शंकर पंडित को गिरफ्तार किया है। शंकर पर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या के षडयंत्र का आरोप है। पुलिस शंकर से पूछताछ कर रही है।

