Live cattle recovered जमालगढ़ में गोकशी की कोशिश नाकाम, दो जिंदा गोवंश बरामद

Black and white image of workers on a metal framework with a city backdrop.

पुन्हाना:Live cattle recovered  गुप्त सूचना पर पुन्हाना पुलिस ने जमालगढ़ गांव में छापेमारी करते हुए दो जिंदा गोवंश को गोकशी से बचा लिया। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन तस्करों वसीम, तारीफ और अय्यूब के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 पुन्हाना पुलिस की एक टीम सिहरी बस अड्डे के पास मौजूद Live cattle recovere

Live cattle recovere
Live cattle recovere

जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुन्हाना पुलिस की एक टीम सिहरी बस अड्डे के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जमालगढ़ निवासी तीनों आरोपी घर में गोकशी कर गोमांस बेचने का धंधा करते हैं, आरोपियों ने दो गोवंश को गोकशी के लिए बांध रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक जैसे ही टीम मौके पर पंहुची, आरोपी ताहिर मकान के पास से भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने किसी तरह दोनों गोवंश को सुरक्षित काबू कर लिया। टीम ने जब दोबारा मकान में दबिश दी तो आरोपी वसीम और अय्यूब हाथों में कुल्हाड़ी लिए भागते हुए नजर आए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन घनी आबादी और अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

Also Read: HSSC CET Group C हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी पदों की मांग तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ाई

 

Also Read: Irrigation & Water Resources Department हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में भ्रष्टाचार संबंधी जांच तेज,ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में

Also Read: Tahira Kashyap ने पिता को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आयुष्मान खुराना बोले– आप बेस्ट हैं

Also Read: Nidhi Jha ‘मेरी दुनिया तू ही रे’ की धुन पर सजा नन्ही शिवांशी का खूबसूरत सफर, निधि झा के पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp