message empty case संदेशखाली मामला: मुख्य गवाह के बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों को शेख शाहजहां पर शक

message empty case

कोलकाता:message empty case  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले में टीएमसी के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ अहम गवाह भोला घोष के बेटे सत्यजीत घोष और ड्राइवर शहनूर मोल्ला की बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। भोलानाथ इस हादसे में घायल हैं और कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

जब वे बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां के खिलाफ सीबीआई केस में गवाही देने जा रहे message empty case

यह हादसा तब हुआ जब वे बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां के खिलाफ सीबीआई केस में गवाही देने जा रहे थे। परिवार और विपक्ष ने इसे “सोची-समझी साजिश” बताते हुए शाहजहां पर हत्या का आरोप लगाया है। हादसा बसंती राजमार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें गवाह और उनका बेटा बैठे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सड़क किनारे के नाले में जा गिरा। सत्यजीत घोष और मोल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बड़े बेटे बिश्वजीत घोष के मुताबिक ये कोई आम सड़क हादसा नहीं message empty case

message empty case
message empty case

भोला घोष और उनके बड़े बेटे बिश्वजीत घोष के मुताबिक ये कोई आम सड़क हादसा नहीं था। भोला ने कहा, “जिस तरह ट्रक कार से टकराई उससे शक लाजिमी है कि ये मुझे मारने की नीयत से किया गया था, इसलिए क्योंकि मैं इस केस का गवाह था। मैं हादसे के बाद कुछ देर तक भाव-शून्य रहा। सब कुछ पूर्व नियोजित सा लगा। मेरी यही प्रार्थना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले की ठीक-ठाक से जांच पड़ताल करे।”

 बड़े बेटे बिश्वजीत घोष ने कहा कि उन्हें शेख शाहजहां के दो करीबी गुर्गों पर शक message empty case

गवाह के बड़े बेटे बिश्वजीत घोष ने कहा कि उन्हें शेख शाहजहां के दो करीबी गुर्गों पर शक है। हमें यकीन है कि मुस्लिम खान और सबिता रॉय ही इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड हैं। इन्होंने ही मेरे पिता को शाहजहां के खिलाफ बयान दर्ज न करने से रोकने की खातिर ये सबकुछ किया। बशीरहाट जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि बुधवार दोपहर तक उन्हें इस मामले में गड़बड़ी का दावा करने वाली कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। भाजपा के आईटी सेल हेड और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, अमित मालवीय ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया।

मालवीय के बयान में कहा गया message empty case

मालवीय के बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की यह हालत है। शेख शाहजहां केस का एक गवाह संदेशखाली में हुए एक दुखद हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे में दो और लोगों की जान चली गई। यह हादसा आज सुबह करीब 7 बजे नॉर्थ 24 परगना के संदेशखली के नजत इलाके में हुआ। आज, शेख शाहजहां केस की कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मुख्य गवाहों में से एक, भोला घोष, अपने बेटे के साथ गवाही देने के लिए बसंती रोड पर जा रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।” मालवीय ने कहा, “यह साफ है कि शाहजहां जेल में बैठकर एक-एक करके गवाहों को खत्म कर रहा है। क्या इसमें शक की कोई गुंजाइश है कि उसे ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है?”

शाहजहां अभी कई आरोपों में न्यायिक हिरासत में message empty case

शाहजहां अभी कई आरोपों में न्यायिक हिरासत में है, जिसमें पिछले साल संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने, संदेशखाली में जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने और स्थानीय महिलाओं का यौन शोषण शामिल है।

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

 

Also Read: Hema Malini Post After Dharmendra Death: ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

Related Posts

 

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp