Multipurpose Camp बहुउद्देशीय शिविर में एक ही स्थान पर मिलीं 23 विभागों की सेवाएं

Multipurpose Camp 

चंपावत: Multipurpose Camp  राज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविरों की श्रृंखला का शुभारंभ बुधवार को तहसील चम्पावत के सिमल्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान से हुआ। पहले ही दिन आयोजित शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का सीधा लाभ मिला, जबकि 100 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिविर में श्रम Multipurpose Camp

शिविर में श्रम, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, डेयरी, कृषि, समाज कल्याण, वन, राजस्व, सहकारिता, बैंकिंग, आयुष, होम्योपैथी, मत्स्य, सेवायोजन एवं आपदा प्रबंधन सहित अनेक विभागों ने सहभागिता की। चिकित्सा विभाग से 100 से अधिक, आयुष से 80, डेयरी से 70, पशुपालन से 56 तथा होम्योपैथी से 57 लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गईं। इसके अलावा शिविर में आधार कार्ड निर्माण सहित अन्य आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा भी ग्रामीणों को दी गई।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शिविर के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं Multipurpose Camp

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शिविर के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की पहल पर बालिका जन्मोत्सव मनाते हुए नन्ही बालिकाओं के साथ केक काटा गया, वहीं कृषि विभाग के सहयोग से ग्रामीणों को कृषि यंत्र भी वितरित किए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को “मेरी योजना पुस्तक” की उपयोगिता Multipurpose Camp

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को “मेरी योजना पुस्तक” की उपयोगिता से अवगत कराते हुए कहा कि इसके माध्यम से नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान Multipurpose Camp

Multipurpose Camp 
Multipurpose Camp

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा Multipurpose Camp

शिविर में ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, विभिन्न ग्राम प्रधान, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

also reads: Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar सरस्वती विहार में स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

also reads: PHC Shakti Farm upgraded to Community Health Centre पीएचसी शक्तिफार्म सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत मंत्री धन सिंह रावत 30 बेड के सीएचसी संचालन को विभिन्न संवर्ग में 32 पद स्वीकृत

also reads: Mini truck falls into ditch on national highway ज्योलीकोट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी ट्रक खाई में गिरा

also reads: sacraments were worshiped जन्म शताब्दी समारोह स्थल में स्मारक नहीं, संस्कार पूजे गए

also reads: Jind लाला क्या हाल है, 50 लाख रुपये दे दे, अभी तो गोली शीशे में लगी है, अगली गोली तेरे सीने में लगेगी, दुकानदार से चौथ की मांग dukanadar se chauth mang

 

 

 

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp