सुरेन्द्र दुआ,नूंह:(murder case) जिला के नूंह सदर थाना के गांव कैराका में एक व्यक्ति के ससुराल वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 9 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इमरान पुत्र समे निवासी गांव ढाणा थाना पिनगवा जिला नूंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मेरा भाई लुकमान की शादी अमीना पुत्री रत्ती निवासी गांव कैराका के साथ लगभग 5-6 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही अमीना का व्यवहार मेरे भाई लुकमान के प्रति अच्छा नही था। दोनों के नुत्फे से एक लडका है जिसकी उम्र करीब अढाई साल है।
उपरोक्त दोषियान बार-बार मेरे भाई से पैसों की मांग करते थे और पैसे ना देने पर मेरे भाई को जान से मारने की धमकी देते थे। दिनांक 14.11.2023 को मेरे भाई लुकमान ने मुझे एक दरखास्त की कॉपी देते हुए बताया कि उसके ससराुल वाले मुझे बार-बार पैसों के लिए टार्चर कर रहे हैं और मुझे जान से मारने धमकी दे रहे हैं तथा गुरूवार को मेरे पास पुलिस का फोन आया कि आप नल्हड मेडिकल कॉलेज आ जाओ, आपके भाई की तबीयत ज्यादा खराब है। मैने अपने परिजनों के साथ जाकर देखा तो उसके भाई की मौत हो गई है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 9 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है। जयसिंहपुर पुलिस चौकी के प्रभारी मुनीपाल ने गुरूवार देर सांय घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव ढाणा पुन्हाना निवासी इमरान की शिकायत पर मृतक की पत्नी समेत 9 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच जारी हैं। उन्होंने आगे बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को वारसान को सौंपा जायेगा।