Ransom from shopkeeper Naresh Jain डर का माहौल बना अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहता था अनूप

Ransom from shopkeeper Naresh Jain

दुकानदार नरेश जैन से 50 लाख की फिरौती मांगने के दो बदमाश गिरफ्तार Ransom from shopkeeper Naresh Jain

अनूप तथा गौरव पर पुलिस ने किया था पांच-पांच हजार का नाम घोषित Ransom from shopkeeper Naresh Jain

जींद Ransom from shopkeeper Naresh Jain एसपी कुलदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दो दिन पहले नरवाना में एक व्यापारी नरेश जैन की दुकान पर फायर कर व पर्ची मांग कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस घटना ने आसपास क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस घटना से लगा कि अपराधी खुले में सड़क पर आ गए हैं। जिस पर उन्होंने सीआईए को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। साथ में एसएचओ सिटी को भी निर्देश दिए थे। तुरंत इस मामले में बैस्ट टीम का गठन किया गया। उन्होंने अपना काम डिवाइड करते हुए तकनीक से इनपुट लेते हुए, खूफिया तंत्र की हैल्प से पता चलाया कि इनके कौन से प्रदेशों में जा सकते हैं कि जानकारी जुटाते हुए लगातार काम जारी रखा। इसी कार्रवाई के तहत मंगलवार को सीआईए नरवाना टीम ने बड़ी बहादुरी से मुख्य मल्जिम अनूप को राउंडअप किया है। बाकायदा अनूप ने पुलिस टीम पर तीन गोलियां चलाई। एक गोली सीआईए इंचार्ज सुखदेव को लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहना हुआ था। जिससे वो बच गए। अनूप के पास से असलहा भी बरामद हुआ है। इनके जो साथी थे, उन्हें एसएचओ नरवाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो ही लोग सामने थे। दोनों को राउंडअप कर लिया है।

अनूप पर हैं कुल सात मामले दर्ज Ransom from shopkeeper Naresh Jain

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि इसमें जो मुख्य आरोपी अनूप जिसने फायर किया है, उस पर कुल मिला कर सात मामले दर्ज हैं। पहले उस पर पांच मामले दर्र्ज थे। अब उस पर दो और मामले दर्ज किए हैं। यह किसी गैंग से नही मिले हैं। अबतक की पूछताछ में सामने आ रहा है कि ये लोग डर का माहौल बना कर अपना नाम बदमाशी के मामले में चमकाना चाहते थे और अपनी गैंग बनाना चाहते थे। हिसार, जींद में अनूप पर हत्या का प्रयास, स्नैचिंग के पांच मामले दर्ज थे। अनूप बेलरखां का रहने वाला है। जो दूसरा आरोपित गौरव है वो भी नरवाना का रहने वाला है लेकिन उसका जिला दूसरा है। प्वायंट टू थ्री बोर की गोलियां चलाई गई। इसमें खाली खोल और आठ जिंदा कारतूस मिले हैं और दूसरा प्वायंट थ्री वन फाइव फोर है। अनूप के अलावा दो अपराधी हैं। मामले की जांच करवाई जा रही है। हो सकता है कि इस मामले में और भी अपराधी हों। सभी एंगल पर मामले की जांच की जा रही है।

जेल से कनेक्शन की करवाई जा रही है जांच Ransom from shopkeeper Naresh Jain

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच में सामने आ रहा है कि एक व्यक्ति जेल में भी है। जिसके साथ पहले यह मामलो में मिले रहे हैं। यह पता किया जा रहा है कि इस मामले में उसका हाथ तो नही है। अनूप 12वीं पास है। एसपी ने बताया कि आप्रेशन टै्रक डाउन के तहत 70 में से 69 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अपराधी अमित बचा है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभियान से पुलिस की इमेज में काफी फर्क आया है। जहां जरूरत है वहां सीसी टीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। घायल अनूप को अभी राउंडअप रखा हुआ है। जैसे ही वह ठीक होता है तो उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। अनूप गुजर कर अन्य अपराध को अंजाम देने के लिए जा रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो अनूप को मौके से ही पकड़ लिया गया। अनूप तथा उसके साथी दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गौरव से कुछ नही मिला है।

यह है मामला Ransom from shopkeeper Naresh Jain

रविवार को दिन दहाड़े नरवाना में व्यापारी नरेश जैन की दुकान पर एक युवक ने आकर पहले पर्ची दी और फिर फायर किया। पर्ची में पचास लाख की चौथ राशि मांगी गई थी। चौथ राशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना के बाद से व्यापारियों में भय का माहौल था। खुद मंत्री कृष्ण बेदी ने घटनास्थल पर पहुंच कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को नरवाना सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित अनूप बेलरखां दातासिंह वाला बार्डर की तरफ बाइक पर जा रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपित अनूप बेलरखां को चारों तरफ से घेर लिया। अपने आपको चारों तरफ से घिरा देखकर अनूप बेलरखां ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से गोलियां चली। इसमें दो गोली अनूप बेलरखां की दोनों टांगों पर लगी और वह वहीं गिर गया। एक गोली सीआईए प्रभारी सुखदेव को छाती में लगी लेकिन बुलैट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गए। पुलिस ने अनूप बेलरखां को गिरफ्तार कर लिया और नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp