Shilpa Shetty Shared Glutes Workout Video: फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी ने साझा किया ग्लूट्स वर्कआउट वीडियो

Delhi weather
  • 50 की उम्र में दिखाया जबरदस्त दमखम

Shilpa Shetty Shared Glutes Workout Video: मशहूर अभिनेत्री और आज फिटनेस आइकन बन चुकी शिल्पा शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिल्पा फिटनेस के प्रति लोगों को प्रेरित करती रहती हैं और कभी योगा, कभी जुम्बा के जरिए वे हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश देती हैं।

ग्लूट्स वर्कआउट के फायदे Shilpa Shetty Shared Glutes Workout Video

अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने ग्लूट्स वर्कआउट के फायदे बताए हैं। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में शिल्पा जिम में भारी वजन के साथ सिंगल लेग हिप थ्रस्ट करते हुए नजर आ रही हैं। 50 की उम्र में भी शिल्पा की एनर्जी और फ्लेक्सिबिलिटी देखकर लोग हैरान हैं।

कैप्शन में लिखा है……Shilpa Shetty Shared Glutes Workout Video

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस एक्सरसाइज से कूल्हों का लचीलापन बढ़ता है, पॉश्चर सुधरता है, पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पैरों व घुटनों की मजबूती में भी वृद्धि होती है। शिल्पा ने सलाह दी कि इसे 20 रेप्स के तीन सेट के साथ जरूर करना चाहिए ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके। ग्लूट्स वर्कआउट को शरीर के निचले हिस्से को मजबूत और शेप में लाने के लिए बेहद असरदार माना जाता है। इस श्रेणी में बारबेल हिप थ्रस्ट, ग्लूट किकबैक मशीन, सिंगल लेग ग्लूट ब्रिज, केबल हिप एक्सटेंशन और एलिवेटेड हिप ब्रिज जैसी कई एक्सरसाइज शामिल होती हैं। इन्हें नियमित रूप से और सही तकनीक के साथ किया जाए तो पैरों और कूल्हों में जबरदस्त ताकत आती है और मांसपेशियों को टोन करने में मदद मिलती है।

शिल्पा फिटनेस रूटीन में शामिल करती हैं Shilpa Shetty Shared Glutes Workout Video

वर्कआउट के साथ शिल्पा योग और प्राणायाम भी अपनी फिटनेस रूटीन में शामिल करती हैं और इनके वीडियो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। शिल्पा अपनी डाइट का भी विशेष ध्यान रखती हैं और हेल्दी प्रोटीन, फाइबर व गुड फैट्स अपने भोजन का हिस्सा बनाती हैं। हालांकि, वे सप्ताह में एक बार चीट मील भी एंजॉय करती हैं। फिटनेस के प्रति समर्पित शिल्पा आए दिन फैंस के सामने कुछ नया पेश करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 10 मिनट का ‘एब्स चैलेंज’ दिया था, जिसमें वे बिना सहारे पैरों को हवा में उठाकर कठिन एब्स एक्सरसाइज करती नजर आईं। शिल्पा की यह मेहनत और अनुशासन लगातार लोगों को फिटनेस अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

Also Read: Hema Malini Post After Dharmendra Death: ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp