नैनीताल: Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल में स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना और नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा गंगा स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान आयोजित किया गया।
प्रभारी रजत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नियमित स्वच्छता गतिविधियां Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar

कार्यक्रम प्रभारी रजत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नियमित स्वच्छता गतिविधियां, जनजागरूकता कार्यक्रम, जल स्रोतों के संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग में कमी, स्वच्छता शपथ और पर्यावरण संरक्षण संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर एनएसएस और नमामि गंगे के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता कार्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़े व्यावहारिक प्रयास किए। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधों की देखभाल की और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के माध्यम से पौध संरक्षण का संदेश दिया।
Related Posts
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा Sparsh Ganga campaign in Saraswati Vihar
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक जीवनरेखा है, इसलिए इसका संरक्षण सभी का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वच्छता बनाए रखने तथा गंगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
