Advertisement
डॉ चंद्रमोहन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राजकीय महाविद्यालय नारनौल: (sports competitions) सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर राजकीय महाविद्यालय नारनौल में प्राचार्या डॉ पूर्ण प्रभा जी के नेतृत्व में “एकता के लिए खेल” ‘Play for unity’ theme पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें भू गर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष कैप्टन डॉ जयपाल की टीम एवं एन एस एस यूनिट्स केे कैप्टन डॉ सत्य पाल सुलोदिया की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। आयोजन के शूभारंभ पर प्राचार्या महोदया ने दोनों टीमों का परिचय लिया तथा कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारत की रियासतों को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।खेल-कूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में एकता की भावना उत्पन्न होती हैं। यूथ रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि खेलों से विधार्थियों में एकता और अखंडता की भावना पैदा होती है खेलों की बदौलत दुनिया में आज भारत का परचम लहराया है।


इस प्रतियोगिता के आयोजक भू विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, कल्बो तथा यूनिटस की टीमों को आमंत्रित किया गया। खबर मिलने तक पहले मैच में भू विज्ञान विभाग ने एन एस एस यूनिट्स को 8 विकेट से हराया। इस अवसर पर भू विज्ञान विभाग से डॉ सोनू जागलान, डॉ सपना यादव कंप्यूटर साइंस के डॉ मनोज राठी, डॉ सुभाष यादव जीव विज्ञान विभाग से आदि उपस्थित रहे।
Advertisement