दुबई: T20 rankings स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को करियर में पहली बार आईसीसी महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गईं। विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 28 साल की ऑफ स्पिनर दीप्ति ने एक विकेट लिया जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गईं। एक अंक से पछाड़ा : दीप्ति ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से एक रेटिंग अंक आगे 737 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी पांच स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं
स्पिनर श्री चरणी 19 स्थान की लंबी छलांग के साथ 69वें स्थान पर पहुंच T20 rankings

जबकि स्पिनर श्री चरणी 19 स्थान की लंबी छलांग के साथ 69वें स्थान पर पहुंच गईं। विशाखापत्तनम में 44 गेंद में नाबाद 69 रन बनाकर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं जेमिमा रोड्रिग्स पांच स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद स्मृति मंधाना शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय बल्लेबाज बनी हुई हैं। शेफाली वर्मा एक स्थान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर हैं। वोल्वार्ट ने मंधाना को पछाड़ा : दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट महिला एकदिवसीय रैंकिंग में स्मृति की जगह नंबर एक बल्लेबाज बन गईं। आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में 124 और नाबाद 100 रन बनाकर लगातार दो शतक जड़ने वाली वोल्वार्ट ने स्मृति पर नौ अंक की बढ़त बना ली। वोल्वार्ट ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 820 रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
Related Posts
also reads:Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो
also reads: MC Sudhakar on BJP and MNREGA क्या भाजपा का आज़ादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था
also reads: Hardoi Mining Officer Attack हरदोई में जिला खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Related Posts

