Tahira Kashyap ने पिता को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, आयुष्मान खुराना बोले– आप बेस्ट हैं

Tahira Kashyap

मुंबई Tahira Kashyap फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप ने अपने पिता यजन कश्यप के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट किया। ताहिरा ने बताया कि उन्हें अपने पिता में भगवान की छवि दिखती है।

Tahira Kashyap इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह की वीडियो कॉल की तस्वीरें डालते हुए ताहिरा ने 71वें जन्मदिन पर अपने पापा के लिए प्यारा और इमोशनल मैसेज लिखा। ताहिरा ने बताया कि उनके पिता बेहद खास हैं और उनकी अच्छाइयों की वजह से उनमें उन्हें ईश्वर की छवि दिखती है।

Tahira Kashyap उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे उनमें भगवान दिखते हैं। जब मेरे पापा मुझे आशीर्वाद देते हैं तो एक ही सांस में मेरे लिए सारी खुशियां मांग लेते हैं। वह कहते हैं कि भगवान सभी बच्चों को आशीर्वाद दें। चाहे वो सफल हों या नहीं, अमीर हों या गरीब, पढ़े-लिखे हों या न हों। सभी को जो बराबर प्यार और सम्मान वो देते हैं, वो अपने आप में एक मिसाल है। आई लव यू पापा, आपको बहुत-बहुत प्यार।”

Tahira Kashyap उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता का व्यक्तित्व बेहद खास है। साथ ही नानी के बताए स्पेशल रेसिपी का भी जिक्र किया। ताहिरा ने लिखा, “पापा ऐसे इंसान हैं जिन्हें जन्मदिन की बधाई देना और सेलिब्रेट करना कोई नहीं भूलता। मैं अपनी नानी की स्पेशल कड़ा प्रसाद की रेसिपी भी शेयर कर रही हूं, जो नानी ने मेरे साथ बांटी थी। आज मुंबई में वही प्रसाद बनाकर पापा का जन्मदिन मनाऊंगी, जब आप सर्दियों की धूप में बैठे होंगे पापा। ताहिरा ने लिखा, “आपमें रूहानियत है। आप जहां भी रहें, हमेशा खुश रहें। आपसे सीखने को बहुत कुछ बाकी है।” ताहिरा के साथ ही उनके पति और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ताहिरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप बेस्ट हैं।”

Also Read: किरदार भी बदल सकता है जिंदगी, Shefali Shah को मिला ‘रिया’ का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Also Read: Shekhar Kapur मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने मां के जन्मदिन पर किया इमोशनल पोस्ट

Also Read: Nidhi Jha ‘मेरी दुनिया तू ही रे’ की धुन पर सजा नन्ही शिवांशी का खूबसूरत सफर, निधि झा के पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

Also Read: Rajinikanth रजनीकांत की सफलता का क्या है राज? राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वैरामुथु ने बताया

Also Read: Shekhar Kapur मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने मां के जन्मदिन पर किया इमोशनल पोस्ट

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp