किशोरी तीसरी मंजिल से गिरी, मौत Teenage girl falls from third floor, dies

Singer Zubin Garg

ट्रांस हिंडन: Teenage girl falls from third floor, dies  टीला मोड़ थाना क्षेत्र की शालीमार सिटी में 10वीं की छात्रा की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी डिप्रेशन में थी और उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे डायल-112 पर सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी के बालकनी से कूदने की सूचना मिली।

टीला मोड़ थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, Teenage girl falls from third floor, dies

Teenage girl falls from third floor, dies
Teenage girl falls from third floor, dies

मौके पर टीला मोड़ थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। वह पिछले कुछ समय से पढ़ाई को लेकर तनाव में थी और डिप्रेशन से भी पीड़ित थी। उसका इलाज चल रहा था। शनिवार की रात लगभग दो बजे तक वह पढ़ रही थी, लेकिन सुबह लगभग छह बजे वह फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। किशोरी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मोबाइल से भी कुछ नहीं मिला है। किशोरी लोगों से मिलने जुलने से भी बचती थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। एसीपी ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

 

Also Read: Hema Malini Post After Dharmendra Death: ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

Related Posts

 

 

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp