करनाल, प्रवीण वालिया The Burning Bus: आज सुबह जीटी रोड पर करनाल में मधुवन पुलिस अकादमी के पास पुल के ऊपर से गुजर रही डबल डेकर बस में आग लग गई। बस में जिस समय आग लगी उस समय बस मे यात्री सवार थे। बस से यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि बस जल कर खाक हो गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया और पुलिस मौके पर पहुंची। जी टी रोड पर अफरा ताफरी मच गई। आग बुझाने मे कई गाड़िया लगी रही जानकारी के अनुसार दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही एसी बस जैसे ही मधुवन पुल पर पहुंची। एक दम टायर धमाके के साथ फट गया। इसके कारण आग की चिंगारी फैल गई। यात्रियों मे अफरा तफरी मच गई। यात्रियों को निकल लिया गया। जी टी रोड पर जाम जैसी स्थित बन गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया पहुंची।