टमाटर की लगातार कीमतों में रोजाना हो रहे उछाल Tomato prices are increasing daily:सब्जी मंडियों मेंटमाटर की लगातार कीमतों में रोजाना हो रहे उछाल Tomato prices are increasing daily टमाटर की लगातार कीमतों में रोजाना हो रहे उछाल से टमाटर की आवक कमजोर हो गई है। कीमत बढोतरी से पूर्व टमाटर से लबालब भरी मंडियोंं से अब थोक की दुकानों पर भी महज औपचारिकता के तौर पर ही टमाटर की आवक हो रही हैं।
जिला के टमाटर उत्पादक को टमाटर के दाम पर्याप्त मात्रा में न मिल पाने से कई बार टमाटर को मंडी में यूं ही बिखेर कर आ जाता था, लेकिन अब मंडियों में टमाटर करीब 100 रू0 प्रति किलो की दर से बिकवाली हो रही हैं थोक मार्किट में भी टमाटर 60-70 रू0 प्रति किलो बिक रहे हैं। जबकि एक पखवाडे पूर्व टमाटर 5 से 10 रू0 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था। जिला की मंडियों में अब उतराखण्ड व महाराष्ट्र इलाकों से टमाटर की आवक हो रही हैं।
स्थानीय टमाटर उत्पादक अजीम, वसीम, भोलू, बरकत, जाकिर, अली मोहम्मद, बुग्गर, रमेश, शरीफ, सुरेश, आबिद, जाकिर, इकबाल, इन्ना, जहीर, वहीद व समसू आदि का कहना है कि जिला के पल्ला,पलडी, बीवां, सौंख, निजामपुर, डिढारा, गुरनावट, तावडू, रेहना,टपकन, नल्हड, बावला आदि के अलावा अरावली की तलहटी से सटे गांवों में बडी तादाद में टमाटरों का उत्पादन होता हैं। इस बार टमाटर का बंपर उत्पादन होने से जिला की मंडियों में टमाटर की पूछ इस बार कम रही हैं और साथ ही कहा कि मई माह में मात्र 5-10 रू0 प्रति किलो तक टमाटर की बिक्री रह जाने से भाड़ा किराया तक के दाम न मिल पाने से टमाटर की बडी खेप को गौशालाओं व मंडियों में यूं ही बिखेर दी जाती थी।
जिला के थोक कारोबारी आबिद, लोकेश, थानसिंह, उममर, सुरेश, महेश, दीपक, रोहित, मंगू, श्योसिंह, गुलसी उर्फ गुलशन आदि ने माना कि टमाटर की कीमतों में एक दम उछाल आ जाने से जिला की मंडियों में टमाटर की आवक व भाव में काफी गिरावट आई है और महज औपचारिकता के तौर पर ही वह टमाटर मंगवा रहे हैं। इसी तरह, टमाटर के साथ-साथ अदरक के दामों में भी बेतहाशा वृद्वि हुई हैं। 60-70 रू0 प्रति किलो बिकने वाली अदरक अब 270-280 रू0 प्रति किलो हो गई हैं। क्षेत्रीय सब्जियों पर मौसम व बारिश की मार पडने से उत्पादन कमजोर हो जाने से अब उनके दाम पहले की अपेक्षा बढे हुए हैं।
इस बारे में मार्किट कमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी मोहन जोवल ने माना कि टमाटर, अदरक समेत अन्य बाहरी फल व सब्जियों पर मौसम, बारिश व महंगाई की मार पडऩे से पहले की अपेक्षा अब आवक कमजोर दर्ज हो रही हैं।
फोटो केप्सन जेपीजी 27 नूंह 1 में सब्जी मंडी में बिकवाली के लिए आए टमाटर
Read Also: बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर कार्यक्रम में लोगों को किया जागरुक Beat Plastic Pollution Theme
Read Also: गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी मिलने की खुशी में बांटी मिठाई Metro Line in Gurugram
Read Also: कृषिमंत्री जेपी दलाल की लोहारू हल्कावासियों को सौगात, सालासर व खाटू श्याम दर्शन के लिए प्रतिदिन जाएंगी बसें salasar and khatu shyam darshan
Read Also:हरियाणा के बजट में सड़क मार्ग को मजबूत बनाने की घोषणाएं ऐतिहासिक: सुधीर सिंगला Announcements to strengthen roadways in Haryana’s budget