Advertisement
मंड़ी: Wild Boar Attack on PWD Employee: जिला मंड़ी के उपमंडल सुंदरनगर के अंर्तगर्त पुलिस थाना बीएसएनल कॉलोनी के तहत कटेरु क्षेत्र में एक जंगली सूअर ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कर्मचारी खाई में गिर गया। कर्मी को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
इलाज के दौरान मौत Wild Boar Attack on PWD Employee
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना के तहत भलाणा क्षेत्र का 52 वर्षीय लालमण लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। शुक्रवार सुबह जब लालमण अपने साथियों के साथ कटेरू के समीप सड़क कार्य कर रहा था, उसी दौरान उसे अचानक एक जंगली सूअर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिस कारण वह साथ लगती खाई में गिर गया। कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच की जा रही है। (Wild Boar Attack on PWD Employee)READ ALSO: Tejaswi Prakash’s New Home in Mumbai: तेजस्वी प्रकाश 25 साल से एक ही घर में रहती है
Advertisement
READ ALSO: Arjun-Malaika is on vacation in Europe: अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी रोमांटिक तस्वीरें
Advertisement
Advertisement