देवरिया : देवरिया के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त की है जब लार थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली निवासी संजय प्रसाद (42) मुंबई की ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
उसने बताया कि प्रसाद गलती से मुंबई के बजाय बरहज जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए और ट्रेन के चलने के बाद जब उन्हें इसका पता चला तो चलती ट्रेन से उतरने लगे।पुलिस ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सलेमपुर कोतवाली के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Related Posts
Also read:Sarvapitri Amavasya पितरों के प्रति समर्पण का अनूठा अवसर है सर्वपितृ अमावस्या
Also read:Delhi Riots Case: उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

