US Open 2025: टेनिस दिग्गजों का भावनात्मक विदाई और युवा सितारों का उदय

DIGITAL SAMAJ

US Open 2025: यूएस ओपन 2025 में मंगलवार का दिन टेनिस जगत के लिए भावुक और ऐतिहासिक रहा। एक तरफ 45 साल की दिग्गज वीनस विलियम्स का ग्रैंड स्लैम कमबैक पहले ही दौर में थम गया, वहीं दूसरी ओर दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया।

वीनस विलियम्स का हारकर भी यादगार कमबैक US Open 2025

16 महीनों बाद ग्रैंड स्लैम कोर्ट पर लौटीं वीनस विलियम्स आर्थर ऐश स्टेडियम में करोलिना मुचोवा से 6-3, 2-6, 6-1 से हार गईं। 1981 के बाद वह यूएस ओपन में खेलने वाली सबसे उम्रदराज सिंगल्स खिलाड़ी बनीं। दर्शकों का अपार समर्थन उनके साथ था और उन्होंने भी अपनी दमदार सर्विस व ग्राउंडस्ट्रोक्स से शानदार टक्कर दी। हालांकि, तीसरे सेट में 29 वर्षीय मुचोवा भारी पड़ीं और मैच अपने नाम किया। मैच के बाद वीनस की आंखों में आंसू थे और उन्होंने दर्शकों को हाथ हिलाकर भावुक विदाई दी।

तनाव में रहीं मुचोवा, वीनस की सराहना की US Open 2025

जीत के बाद मुचोवा ने कहा, “दर्शकों का जोश देखकर मैं तनाव में थी। वीनस हमारे खेल की महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके साथ कोर्ट साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।” वीनस हाल ही में गर्भाशय फाइब्रॉएड की सर्जरी से उबरकर कोर्ट पर लौटी थीं, जिससे उनका यह कमबैक और भी खास बन गया।

वीनस के करियर की झलक

वीनस विलियम्स ने अपने करियर में सात ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब (दो यूएस ओपन और पांच विंबलडन) जीते हैं। उन्होंने बहन सेरेना के साथ मिलकर महिला डबल्स में 14, मिक्स्ड डबल्स में दो ग्रैंड स्लैम और पांच ओलंपिक पदक जीते। 1994 में डेब्यू करने वाली वीनस वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी हैं।

पेत्रा क्वितोवा ने कहा अलविदा US Open 2025

दूसरी ओर, चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा का करियर भी यूएस ओपन के साथ समाप्त हुआ। फ्रांस की डायने पैरी ने उन्हें पहले ही दौर में 6-1, 6-0 से मात दी। 35 वर्षीय क्वितोवा पहले ही घोषणा कर चुकी थीं कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी होगा। दर्शकों ने कोर्ट पर उन्हें भावुक विदाई दी। क्वितोवा ने अपने करियर में दो विंबलडन खिताब जीते और टेनिस जगत की सबसे बेहतरीन लेफ्ट-हैंडर्स में अपनी जगह बनाई।

अल्काराज की दमदार शुरुआत

वहीं, मेंस सिंगल्स में स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। उन्होंने अमेरिकी रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अल्काराज ने मैच के बाद मजाकिया अंदाज में अपने नए हेयरकट पर दर्शकों से राय भी मांगी। यूएस ओपन का यह शुरुआती दौर टेनिस प्रेमियों के लिए भावनाओं से भरा रहा — जहां एक तरफ वीनस और क्वितोवा जैसे दिग्गजों ने विदाई की झलक दी, वहीं अल्काराज जैसे युवा सितारे भविष्य की चमक दिखा रहे हैं।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp