Accused of Poaching Gang Arrested: काले हिरण और नील गाय के शिकार गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार

Liquor Contractor Murder
  • शहर से बाहर भागने की फिराक में था बदमाश
  • ऑर्डर पर शिकार का मीट सप्लाई करता था गिरोह

Accused of Poaching Gang Arrested: शहर की टीला जमालपुरा पुलिस ने शिकारी गिरोह के फरार आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑर्डर पर शादी और पार्टी में शिकार का मीट सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर की लाइसेंसी राइफल सहित छुरी जब्त की है। पकड़ा गये आरोपी का शहर के कुख्यात बदमाश फहीम बम के गिरोह से संबध है। यह गिरोह संगठित रूप से वन्य प्राणियों का शिकार कर उसके मांस व अन्य अंगो को बेचने का काम करता है।

कुख्यात बदमाश फहीम बम के घर छापामार

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि बीती 11 जुलाई को फारेस्ट की टीम ने सूचना मिलने पर तलैया थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश फहीम बम के घर छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान यहॉ से बड़ी संख्या में वन्य प्राणी का मांस बरामद किया गया था। मामले में फारेस्ट टीम ने फहीम के बेटे हुजेफा शेख को गिरफ्तार किया था। हुजेफा से हुई पूछताछ में उसने साथी जफर बैग का नाम बताया था। उड़न दस्ता वन मण्डल भोपाल के एसडीओ चौधरी द्वारा लिखित पत्र थाना टीलाजमालपुरा को भेजते हुए बताया गया था, की मामले में गिरोह के अन्य आरोपी कुख्यात बदमाश फईम बेग उर्फ बम, जफर बेग उर्फ धार और युसुफ उर्फ चिकना सहित अन्य तस्कर फरार है।

आरोपियो को गिरफ्तार करने की बात Accused of Poaching Gang Arrested

फारेस्ट अधिकारियो पुलिस से आरोपियो को गिरफ्तार करने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार रविवार अलसुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की काले हिरण व नील गाय के शिकार के मामले में फरार बदमाश जफर बेग उर्फ धार शहर से बाहर भागने की फिराक में पुतली घर के पास बस स्टेण्ड पर खड़ा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी जफर बेग उर्फ धार पिता इरशाद बेग (40) निवासी काजी केम्प, थाना टीला जमालपुरा को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास धारदार छुरी मिली। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया। जफर ने पूछताछ में खुलासा किया की वह ऑर्डर पर वन्य प्राणियों का मीट खपाने का काम अपने गिरोह के साथ करता था।

जंगलों में शिकार खेलते Accused of Poaching Gang Arrested

शिकार के मीट को 3 सौ से पांच सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था। उसने अपने साथियों के नाम भी बताये है, जिनमें अन्य चार आरोपियों के नाम चिह्नित करते हुए उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये गए हैं। इस गिरोह का मुख्य आरोपी बदमाश फहीम बम है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसने यह जुर्म करना कबूल किया है। आरोपी ने पूछताछ में रिजर्व एरिया में भी शिकार करने की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि चिड़िखो, राजगढ़ और सागर सहित रायसेन के जंगलों में शिकार खेलते थे। शिकार के लिए काले और सफेद रंग की दो स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया जाता था। इन कारों की भी जब्ती की जाएगी। पुलिस ने आरोपी को फारेस्ट के हवाले कर दिया है।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

Read Also: Kulasekharapattinam Launch Complex: कुलशेखरपट्टिनम प्रक्षेपण परिसर दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद: इसरो प्रमुख

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp