गुप्तकाशी।( Kund Guptkashi motorway sensitive) राष्ट्रीय राजमार्ग के कुंड गुप्तकाशी मोटर मार्ग के बीच कई स्थानों पर धसने से मार्ग बेहद संवेदनशील बना हुआ है। वाहन चालक जन हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं। गत वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा लगभग 99 करोड रुपए खर्च करके उक्त मोटर मार्ग को का सुधारीकरण चौड़ीकरण किया गया था। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुश्तों, जल निकास नाली का निर्माण भी किया गया था। लेकिन मंदाकिनी नदी के लगातार भू कटाव के चलते ना केवल सेमी गांव को ही खतरा उत्पन्न हो चुका है, बल्कि हाल ही में निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग कहीं जगह पर जमीदोज होने लगा है।
लगभग 100 मीटर मोटर मार्ग धस चुका है Kund Guptkashi Motorway Sensitive

Related Posts
गुप्तकाशी से कुंड मोटर मार्ग के बीच पेट्रोल पंप के निकट लगभग 100 मीटर मोटर मार्ग धस चुका है। साथ ही कई स्थान भैंसारी,सेमी, सेमी मोड, काली मठ, गैस गोदाम आदि स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचो-बीच मोटी दरारें पड़ चुकी है। जिससे साफ स्पष्ट है की बरसात का यही दौर रहा तो मोटर मार्ग कभी भी दरक सकता है। इस मार्ग पर वाहन चलाना फिलहाल जानलेवा बना हुआ है। रात्रि के समय में दुपहिया वाहन चालकों को सड़क के बीचो-बीच पड़ी दरारें ना दिखाने से कई बार हुए चोटिल भी हो चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्त मार्ग के पुनर्निर्माण सुधारीकरण के लिए विभाग द्वारा लगभग 99 करोड़ की धनराशि आहरित की गई है। लेकिन मानकों के अनुसार मार्ग न बनने के कारण जगह-जगह यह स्थिति आड़े आ रही है। संपूर्ण मार्ग पर कई जगह पुश्ते ढह चुके हैं। वहीं कई स्थानों पर मार्ग के बीचो-बीच 8 से 10 इंच के की दरारें पड़ने से मार्ग पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने विभागीय अभियंताओं को शीघ्र उक्त मार्ग के सुधाकरण की मांग की है।
Also Read: Uttarakhand News: बरसाती नाले में डूबने से वन दरोगा की मृत्यु, बारिश से अनेक सड़कें अवरूद्ध
Also Read: परम सुंदरी के सेट से अनदेखे पलों को साझा किया Janhvi Kapoor ने

