World Record by Holding Breath: पानी के नीचे 29 मिनट सांस रोककर बनाया विश्व रिकॉर्ड

World Record by Holding Breath: क्रोएशिया के फ्रीडाइवर विटोमिर मारिचिक (Freediver Vitomir Maričić) ने पानी के नीचे 29 मिनट 3 सेकंड तक सांस रोककर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। यह रिकॉर्ड पिछले रिकॉर्ड से करीब पांच मिनट ज्यादा है और इंसानी क्षमता का अद्भुत उदाहरण माना जा रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि फ्रीडाइवर्स ऐसे असंभव लगने वाले काम को विशेष शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण की बदौलत संभव बनाते हैं। वे डायाफ्रामिक ब्रीदिंग, कार्डियो एक्सरसाइज और मेडिटेशन जैसी तकनीकों का अभ्यास करते हैं, जिससे शरीर और दिमाग कठिन परिस्थितियों में भी नियंत्रित रह सके।

शरीर पर असर World Record by Holding Breath

Freediver Vitomir Maričić का कहना है कि लंबे समय तक पानी के भीतर रहने से शरीर पर असर पड़ता है और डायफ्राम सिकुड़ने लगता है, जिससे सांस लेने की इच्छा और भी तेज हो जाती है। लेकिन मानसिक अनुशासन और ध्यान की बदौलत उन्होंने इस चुनौती का सामना किया। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो जब इंसान देर तक सांस रोककर रहता है, तो खून में ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगता है और कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ जाती है।

स्वाभाविक प्रतिक्रिया पर काबू World Record by Holding Breath

एक सीमा के बाद डायफ्राम, जो सांस लेने की प्रमुख मांसपेशी है, बार-बार सिकुड़कर सांस लेने के लिए मजबूर करता है। यही स्थिति पानी में जानलेवा साबित हो सकती है। मगर प्रशिक्षित Freediver Vitomir Maričić अपने शरीर की इस स्वाभाविक प्रतिक्रिया पर काबू पा लेते हैं और लंबे समय तक शांत रहकर ऑक्सीजन की खपत को कम करते हैं। ध्यान यानी मेडिटेशन भी इस प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है। इससे डाइवर्स को डर और बेचैनी पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है और वे कठिन परिस्थितियों में भी मानसिक शांति बनाए रखते हैं। Freediver Vitomir Maričić सामान्य परिस्थितियों में 8 से 10 मिनट तक पानी के अंदर सांस रोक सकते हैं, लेकिन रिकॉर्ड बनाने से पहले उन्होंने 10 मिनट तक लगातार गहरी सांसें लीं। इस प्रक्रिया से उनके खून में सामान्य से कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन जमा हो गई, जिससे वे लंबे समय तक पानी में रह पाए।

हमवतन बुदीमीर सोबत का रिकॉर्ड World Record by Holding Breath

Freediver Vitomir Maričić ने यह उपलब्धि अपने ही हमवतन बुदीमीर सोबत का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की, जिन्होंने 2021 में यह कारनामा किया था। यह उपलब्धि न सिर्फ इंसान की शारीरिक क्षमता का प्रमाण है बल्कि यह दिखाती है कि मानसिक अनुशासन और प्रशिक्षण से इंसान असंभव लगने वाली सीमाओं को भी पार कर सकता है। बता दें कि इंसान को जिंदा रहने के लिए हवा और पानी दोनों जरूरी हैं, लेकिन हवा के बिना वह चंद मिनट से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता। यही कारण है कि सामान्य परिस्थितियों में इंसान पानी में ज्यादा देर तक सांस रोककर नहीं रह पाता।

Read Also: दोस्ती, सपनों और संघर्ष की अनकही दास्तान, ‘ Homebound’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Also Read: nepal gen z protest in hindi नेपाल में विरोध प्रदर्शनों का हवाई सेवाओं पर असर: दो विमानों को बिना लैंडिंग लौटे वापस भारत

Also Read:PM Narendra Modi: ‘सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है’, हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी

Also Read:Dhankhar 50 Days of Silence: हैरान करती है धनखड़ की 50 दिन की खामोशी: कांग्रेस

Also Read:Sudarshan Reddy Denies Cross Voting: उपराष्ट्रपति चुनाव-विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

Follow us : Facebook

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp