फरीदाबाद:Charan Suhaave Guru Charan Yatra दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक निकली ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंची। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिख वेशभूषा में यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गुरुचरण यात्रा का स्वागत करने का मुझे सौभाग्य मिला, ये मेरे लिए गौरव का क्षण है। हरियाणा की धरती एक गौरवशाली क्षण का साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि गुरु जी की कुर्बानी और वीरता पर सभी भारतवासियों को गर्व है।
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ का स्वागत किया Charan Suhaave Guru Charan Yatra
उन्होंने क्रूर मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ा, चार साहिबजादों सहित पूरा परिवार बलिदान कर दिया। विश्व में ऐसी मिसाल कहीं नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि दिल्ली से प्रारंभ ये महान यात्रा बिहार में गुरु जी के जन्म स्थान पटना साहिब तक जाएगी और फरीदाबाद को दिल्ली के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रवेश द्वार पवित्र जोड़ा साहब के माध्यम से साक्षात गुरु जी के चरणों की धूल को अपने मस्तक पर धारण कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और इस यात्रा के आयोजकों का दिल से आभार जताया और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गुरुओं की वाणी हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही है।
गुरु गोबिंद सिंह जी सिर्फ सिखों के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के मार्गदर्शक Charan Suhaave Guru Charan Yatra
गुरु गोबिंद सिंह जी सिर्फ सिखों के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। इस यात्रा में माता साहिब कौर जी का पवित्र जोड़ा साहब शामिल होना सौभागय की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक नवंबर से 24 नवंबर तक प्रदेश में गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। हमारी सरकार ने पवित्र भूमि चिल्ला साहिब जहां गुरु नानक देव जी ने तपस्या की थी, वह भूमि पवित्र गुरुद्वारा साहिब के नाम की है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने 1984 के दंगों के पीडि़त 121 परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय किया है। उन्होंने इस यात्रा में शामिल सभी संत गणों, आयोजकों और देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन और स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्वमंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्वमंत्री सीमा त्रिखा, मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली सहित अनेकों भाजपा नेतागण व विधायकगण मौजूद रहे। गौरतलब है कि गुरुवार रात को बदरपुर बार्डर से चरण सुहावे यात्रा ने फरीदाबाद में प्रवेश किया था और सेक्टर 37 से होते हुए यह यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 15 में कुछ देर रुकने के बाद मध्य रात्रि को गुरुद्वारा दरबार साहिब में पहुंची थी। यात्रा में दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब को लेकर निकली यात्रा का जगह जगह गुरु की प्यारी संगत ने स्वागत किया।
Also Read: Chhath Puja 2025 यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारियां तेज, जल गुणवत्ता की हो रही जांच
Also Read: JNU Students Union छात्र संघ चुनाव चार नवंबर को प्रस्तावित, छह नवंबर को आ सकते हैं नतीजे
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
