operation trackdown ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 23 आरोपी गिरफ्तार

operation trackdown 

पलवल: operation trackdown  पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार समेत अलग-अलग मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस का दावा है कि कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि डीजीपी हरियाणा ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पलवल पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार के चार मामलों में 4 आरोपी और अन्य 14 आपराधिक मामलों में 19 आरोपी शामिल हैं।

अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा operation trackdown

operation trackdown 
operation trackdown

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसपी ने कहा कि सीआईए, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार दिन-रात दबिश देकर आरोपियों को पकड़ रही हैं। इस कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी पी/एसआई दीपक गुलिया की टीम ने अलीगढ़ रोड पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ब्लाइंड लूट वारदात में शामिल चौथे आरोपी कृष्णा उर्फ वैभव निवासी आदर्श कॉलोनी पलवल को गिरफ्तार किया। मामले में पहले ही तीन आरोपी गौरव, जतिन और कृष्णा को जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित लेखराज की शिकायत पर कैंप थाना में मामला दर्ज है। इसके अलावा थाना होडल पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में विशाल उर्फ विकास निवासी नांगल जाट को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ operation trackdown

उसके कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। वहीं वर्ष 2018 के सदर थाना स्नैचिंग मामले में ओम प्रकाश उर्फ ओपी निवासी मित्रोल और वर्ष 2024 के बहीन थाना स्नैचिंग मामले में इमरान निवासी मालुका को गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में वसीम खान निवासी दौलतपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ा, जो फर्जी सिम और नकली विज्ञापनों के जरिए लोगों को ठगता था।इसके साथ जिला पुलिस ने चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, महिला उत्पीड़न, सड़क दुर्घटना सहित अलग-अलग मामलों में 19 और आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि अपराधियों के लिए पलवल में कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत तुरंत कार्रवाई जारी है। उन्होंने युवाओं से अपराध से दूर रहकर शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ने की अपील की।

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

Also Read: Hema Malini Post After Dharmendra Death: ‘वो मेरे लिए सब कुछ थे,’ धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp