सावधान ठगों का नया पैंतरा, जमीन बेचने के नाम पर किसान से सवा सात लाख की ठगी New trick of alert thugs

Fraud MNREGA Works

पलवल New trick of alert thugs पलवल जिले के उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर एक किसान से सवा सात लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो लोगों ने पहले से बेची जा चुकी जमीन की दोबारा रजिस्ट्री कराकर किसान से रकम हड़प ली। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव कलसाड़ा निवासी किसान महेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2025 में वह जमीन खरीदने की तलाश में था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोसी बिशन सिंह से हुई। बिशन ने उसे सस्ती जमीन दिलाने का झांसा दिया और एक लाख रुपये कमीशन की मांग की।

साथी के साथ के घर आया और जमीन के कागजात दिखाए

07 जुलाई 2025 को बिशन सिंह अपने साथी होशियार सिंह के साथ महेश कुमार के घर आया और जमीन के कागजात दिखाए। कागजात देखने के बाद दो कनाल जमीन का सौदा 7 लाख 26 हजार रुपये में तय हुआ। उसी दिन महेश ने बिशन के फोन-पे खाते में 20 हजार रुपये कमीशन के रूप में ट्रांसफर कर दिए। रजिस्ट्री के लिए तीन महीने का समय तय किया गया।

अलग-अलग बहानों से मांगता रहा रूपए New trick of alert thugs

इस दौरान बिशन सिंह लगातार अलग-अलग बहानों से पैसे मांगता रहा। महेश कुमार ने फोन-पे के जरिए 35 हजार रुपये और 65 हजार रुपये नकद दिए। इस तरह कुल एक लाख रुपये कमीशन के रूप में दिए गए। 10 अक्तूबर 2025 को उक्त जमीन की रजिस्ट्री महेश कुमार के नाम करा दी गई और 7.26 लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। पीड़ित किसान ने जब आरोपियों से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने पर परिवार को झूठे रेप और छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की चेतावनी दी। पुलिस ने महेश कुमार की शिकायत पर होशियार सिंह और बिशन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp