Newborn Kidnapping चार दिन के नवजात के अपहरण का खुलासा, नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Newborn baby kidnapping case North Rohini Delhi Police

नई दिल्ली। Newborn Kidnapping रोहिणी जिले की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने चार दिन के नवजात बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए दाे महिला आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता से मिलवा दिया है। राेहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका चार दिन का बेटा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (बीएसए) अस्पताल, रोहिणी से गायब हो गया है। शिकायत के आधार पर थाना नॉर्थ रोहिणी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

चार दिन के नवजात के अपहरण का खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार

Newborn baby kidnapping case North Rohini Delhi Police
Newborn baby kidnapping case North Rohini Delhi Police

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अस्पताल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान एक महिला को नवजात की मां से यह कहते हुए बच्चा लेते हुए देखा गया कि वह अस्पताल में काम करती है और बच्चे का वजन कराने व टीकाकरण केंद्र तक ले जाने में मदद करेगी। इसके बाद महिला बच्चा लेकर अस्पताल से फरार हो गई।

पुलिस ने मौके पर मौजूद महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रचने की बात कबूल की। पूछताछ में सामने आया कि दूसरी आरोपित महिला अस्पताल की कर्मचारी नहीं थी और उसने बच्चा पहली आरोपित की 14 वर्षीय बेटी को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर पर छापा मारा और नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपित की नवजात की मां और उसकी मां से पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते सबक सिखाने के लिए अपहरण की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Also Read: पीतमपुरा में 14 जनवरी से तीन दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिलेगा लाभ free plastic surgery camp

Also Read: सावधान ठगों का नया पैंतरा, जमीन बेचने के नाम पर किसान से सवा सात लाख की ठगी New trick of alert thugs

Also Read: मोहब्बत नहीं, मौत का जश्न है ‘आज मेरे पिया घर आवेंगे’, जानें कैलाश खेर के गाने की इनसाइड स्टोरी: Kailash Kher Songs

Also Read: देश के अन्य हिस्सों को पूर्वोत्तर के बारे में शिक्षित किया जाए: सरमा- Educate Yourself about the Northeast

Follow Us: Facebook

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp